उत्तराखंड

Liquor in Bihar: ट्रक में मिला अंग्रेजी शराब का चलता-फिरता ‘ठेका’, दारू की 650 बोतलें बरामद

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने महंगी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्‍त की है. एक ट्रक से महंगी शराब की 650 बोतलें बरामद की गई हैं. इतनी बड़ी मात्रा में शराब देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. मद्य निषेध विभाग ने बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद होने की पुष्टि की है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार यात्रा के दौरान तमाम तरह की आलोचनाओं के बावजूद शराबबंदी कानून को सख्‍ती से लागू करने की बात कई बार दोहराई थी. उन्‍होंने पुलिस-प्रशासन को इसको लेकर विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने का निर्देश दिया था. इसके बाद से बिहार पुलिस, उत्‍पाद विभाग और मद्य निषेध विभाग शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है.

जानकारी के अनुसार, पटना जिले की बिक्रम पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, उत्‍पाद विभाग ने बिक्रम पुलिस को शराब की बड़ी खेप की सूचना दी थी. गुप्‍त सूचना में नेशनल हाईवे-139 के जर‍िये शराब की तस्‍करी किए जाने की पुलिस को जानकारी दी गई थी. इसके बाद स्‍थानीय पुलिस पूरी तरह से मुस्‍तैद हो गई. इसको लेकर जांच अभियान चलाया गया. बिक्रम थाना अध्‍यक्ष ने दादुपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी थी. इस दौरान एक ट्रक से बड़ी मात्रा में महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं. बिक्रम थाने की पुलिस की मानें तो ट्रक से कुल 650 दारू की बोतलें बरामद की गईं. एक ट्रक से शराब की इतनी बरामदगी को देखते हुए लगता है कि यह अंग्रेजी शराब का चलता-फिरता ठेका था.

Muzaffarpur Rape: कलम थामने वाले हाथ ने बंदूक की नोक पर महिला से किया रेप

 मद्य निषेध विभाग ने की पुष्टि
एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की 650 बोतलें बरामद होने की पुष्टि मद्य निषेध विभाग ने भी की है. विभाग के अधिकारी विनोद ने ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिलने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले बिहार में एक साल में 45 लाख लीटर से ज्‍यादा देसी-विदेशी शराब बरामद होने की खबर आई थी. इससे यह पता चलता है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े मामलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद हुई और बड़ी संख्या में कानून का उल्लंघन करनेवाले गिरफ्तार भी किए गए. बिहार पुलिस द्वारा साल 2021 के जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि वर्ष भर एक-दो नहीं बल्कि 45,37,081 लीटर से अधिक देसी-विदेशी शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई.

शराब का बड़ा तस्‍कर गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिहार में शराबबंदी अभियान को नए साल में बड़ी सफलता मिली थी. मद्य निषेध टीम और बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लगते इलाकों में शराब की तस्‍करी करने वाले बड़े तस्‍कर समर घोष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. बिहार पुलिस ने नए साल में पश्चिम बंगाल के बड़े शराब तस्‍कर समर घोष को गिरफ्तार कर लिया है. समर घोष पर आरोप है कि वह बिहार के तकरीबन आधा दर्जन जिलों में अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति करता था. झारखंड के रास्‍ते बिहार में शराब की तस्‍करी की जाती थी. बिहार पुलिस को समर घोष की लंबे समय से तलाश थी. अब जाकर वह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Liquor Ban

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *