PM Kedarnath Yatra: गर्भगृह पूजा का लाइव टेलिकास्ट धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाला – कांग्रेस
[ad_1]
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि कांग्रेस के किए गए कामों को बीजेपी अपने खाते में जोड़ने का काम काम कर रही है. गोदियाल ने पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पीएम का केदारनाथ दौरा राजनीतिक था. उन्होंने कहा कि सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोग केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं.
गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा के लाइव प्रसारण पर भी सवाल उठाए. गोदियाल ने कहा कि पीएम ने धार्मिक आस्था को तार तार किया है. केदारनाथ के गर्भगृह से लाइव पूजा को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इस कृत्य के लिए क्षमायाचना करनी चाहिए. पीएम ने मंदिर से राजनीतिक भाषण दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान से बड़े नहीं हैं प्रधानमंत्री. गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की जनता को उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. इस बीच, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार में कहा कि वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) केदार बाबा के दर्शन कम कर रहे हैं, केदार बाबा का नाम लेकर अपने दर्शन लोगों को ज्यादा दिखा रहे हैं. आज कांग्रेस हर जिले में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है, वहां जलाभिषेक कर रही है. हम शिव, गंगा और देव भक्त है.
इन्हें भी पढ़ें :
‘नरेंद्र मोदी में है आदिगुरु जैसी जिजीविषा, संकल्प और धैर्य’, केदारनाथ धाम में बोले पुष्कर सिंह धामी
नरेंद्र मोदी- 2013 की आपदा के बाद मेरी आत्मा बोली, ‘केदारनाथ का फिर से होगा विकास’ : PHOTOS
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. केदारनाथ में 130 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया. पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधिस्थल का भी लोकार्पण किया. यह स्थान साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में टूट गया था. उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट की लगभग 35 टन वजनी प्रतिमा का भी अनावरण किया. शंकराचार्य की प्रतिमा पर 2019 में काम शुरू हुआ था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link