LK Advani’s Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे लंबे समय तक कमान संभालने वाले लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) सोमवार को 94 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर सियासत के कई बड़े नामों ने शुभकामनाएं दी. वरिष्ठ नेता आडवाणी लगातार पार्टी में सक्रिय बने हुए हैं. रविवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि देश हमेशा आडवाणी का आभारी रहेगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और सांस्कृतिक गौरव को बेहतर करने के लिए उनके प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणि रहेगा. साथ ही उन्हें अपने विद्वतापूर्ण कामों और बुद्धि के लिए सम्मानित किया जाता है.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी के लंबी जीवन की कामना की.
गृहमंत्री शाह ने लिखा, ‘अपने सतत संघर्ष से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं.’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे प्रेरणास्रोत श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.’
यह भी पढ़ें: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने दिए 5 बड़े संदेश
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘हम सबके प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे.’ विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने भी ट्वीट के जरिए वरिष्ठ नेता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. राष्ट्र और भाजपा के प्रति उनका अद्वितीय योगदान प्रेरणा रहेगा. उनके बेहतर स्वास्थ्य और खुश रहने की प्रार्थना करता हूं.’
भाषा के अनुसार, आडवाणी का जन्म सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे. राष्ट्रीय क्षितिज पर भाजपा के उभार का सबसे बड़ा श्रेय आडवाणी को ही दिया जाता है. उन्होंने 80 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यात्रा निकाली थी और इसके बाद देश भर में भाजपा का जनाधार बढ़ता ही चला गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link