महाराष्ट्र ने जोड़ी कोरोना की 3509 पुरानी मौतें, इससे भारत का रोजाना मौतों का आंकड़ा हुआ 3998
[ad_1]
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने 14वीं बार राज्य में संक्रमण के आंकड़ों का मिलान किया है. इससे राज्य में संक्रमण के मामले 2,479 और उससे हुई मौत के मामलों की संख्या 3,509 बढ़ गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,07,170 हो गई, जो कुल मामलों का 1.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,040 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है.
अभी तक कुल 44,91,93,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,52,140 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.27 फीसदी है. यह पिछले 30 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है.
नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.09 फीसदी है. अभी तक कुल 3,03,90,687 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है. देश में अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 41.54 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link