उत्तराखंड

महाराष्‍ट्र : कोरोना का कहर बरकरार, फिर मिले 6005 नए मरीज, 177 की मौत

[ad_1]

मुंबई . देश के कुछ हिस्‍सों में कोरोना संक्रमण के मामलाें में भले ही कमी आई हो, लेकिन महाराष्ट्र में इसका कहर बना हुआ है. राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6,005 के नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले 63,21,068 हो गए जबकि 177 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,33,215 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 6799 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक बयान में बताया कि महाराष्ट्र में 61,10,124 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 74,318 रह गई है. उसने बताया कि मुंबई में 291 नए मामले मिले और तीन संक्रमितों की मौत हुई है. विभाग के मुताबिक राज्य की राजधानी में कुल मामले 7,35,657 हो गए हैं और मृतक संख्या 15,911 पहुंच गई है. मुंबई मंडल में 844 नए मामले मिले और 21 संक्रमितों की जान गई है जिसके बाद कुल मामले 16,43,067 और मृतक संख्या 34,401 हो गई है.

ये भी पढ़ें :  केरल में बढ़ते कोरोना मामलों से अलर्ट मोड पर तमिलनाडु और कर्नाटक, यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक मंत्रिमंडल में होंंगे 26 नए मंत्री, बुधवार शाम को शपथ ग्रहण : सूत्र

जानकारी के अनुसार, वहीं नासिक मंडल में 841 नए मामले आए हैं जिनसे से 717 अहमदनगर जिले में मिले हैं. पुणे मंडल में 2245 मरीज मिले हैं जिनमें से 690 पुणे में, 595 सतारा और 544 सोलापुर जिलों में मिले हैं. कोल्हापुर मंडल में 1747 नए संक्रमित मिले हैं जिनमें से 777 सांगली जिले के ग्रामीणों हिस्सों में मिले हैं. औरंगाबाद मंडल में 62, लातूर मंडल में 214, अकोला मंडल में 32 और नागपुर मंडल में 20 नए मामले मिले हैं.

विभाग ने बताया कि जलगांव और परभणी शहरों के साथ-साथ नंदुरबार, हिंगोली, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर जिलों ने मंगलवार को कोविड ​​-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना मामलों में कमी आ रही है और पीजिटिविटी रेट कम है; उन जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट देने की योजना बनाई गई है. इसके विपरीत जिन स्‍थानों पर कोरोना मामले बढ़ें हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जाएगी. महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों से जहां कोरोना मामले सामने आ रहे हैं वहां मॉल, थिएटर, मल्‍टीप्‍लेक्‍स, दुकानों और बाजारों को बंद रखा गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *