उत्तराखंड

Maharashtra Covid Update: कोरोना के 5,508 नए केस, 151 लोगों की मौत, डेल्टा प्लस के 45 मामलों की पुष्टि

[ad_1]

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 5,508 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में 151 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 63,53,327 और 1,33,996 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में 4,895 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,44,388 हो गई. राज्य में 71,510 कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है.

महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 96.71 फीसदी और मृत्यु दर 2.1 फीसदी है. मुंबई में रविवार को संक्रमण के 305 मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,37,497 और मृतकों की संख्या बढ़कर 15,951 हो गई.

मुंबई में सबसे ज्यादा मामले

मुंबई संभाग में संक्रमण के 802 मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई. वहीं नासिक संभाग में 867, पुणे संभाग में 2,194, कोल्हापुर संभाग में 1,267, औरंगाबाद संभाग में 37, लातूर संभाग में 299, अकोला संभाग में 22 और नागपुर संभाग में 20 मामले सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग ने इसके साथ ही डेल्टा प्लस मामलों के बारे में भी बड़ी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा प्लस स्वरूप के कुल 45 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा प्लस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

जलगांव में डेल्टा प्लस का खतरा

डेल्टा प्लस के कुल मामलों में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में ऐसे 13 जबकि तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी में 11 मरीज सामने आए हैं. विभाग ने एक बयान में कहा, “जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 80 प्रतिशत नमूनों में (कोरोना वायरस के) डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई. 45 मरीजों में से जलगांव से 13, रत्नागिरी से 11, मुंबई से छह, ठाणे से पांच, पुणे से तीन और पालघर, सिंधुदुर्ग, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद, कोल्हापुर और बीड से एक-एक हैं.”

बयान में कहा गया कि इन 45 नमूनों में से 35 मरीजों के बारे में विभाग ने सूचना प्राप्त की है. एक मरीज की मौत हो गई जबकि बाकी मरीजों में हल्के और मध्यम लक्षण सामने आए हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों की सटीक संख्या और समय के बारे में नहीं बताया गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *