उत्तराखंड

Maharashtra News: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार राजीव गांधी के नाम पर देगी IT पुरस्‍कार

[ad_1]

मुंबई . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray)  के नेतृत्‍व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के नाम पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में श्रेष्‍ठ कार्य करने वाली संस्‍थाओं को पुरस्‍कार देने की घोषणा की है. महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra Government) के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. इसके अनुसार 20 अगस्‍त 2021 को राजीव गांधी पुरस्‍कार की घोषणा की जाएगी. इसके लिए महाराष्‍ट्र सूचना व प्रौद्योगिकी महामंडल (महाआईटी) संस्‍थाओं को चिन्हित करने का काम करेगी.

सूत्रों ने बताया है कि अगले साल से महाआईटी ही संस्‍थानों को पुरस्‍कृत करेगी. महाआईटी द्वारा आईटी क्षेत्र की श्रेष्‍ठ संस्‍थाओं को कई बिंदुओं के आधार पर चिन्हित करेगी और चयन पर पुरस्‍कार सूची की घोषणा करेगी. मालूम हो कि फिलहाल राज्‍य के आईटी मंत्रालय की कमान मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास है. इसी विभाग के राज्‍य मंत्री कांग्रेस के सतेज पाटील हैं. उन्‍होंने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया है. पिछले महीने मंत्री पाटील ने आईटी क्षेत्र में श्रेष्‍ठ काम कर रही संस्‍थाओं को पुरस्‍कार देने का फैसला किया था. इसके बाद सरकार की ओर से आदेश जारी हुए है.

ये भी पढ़ें : विवाहिता के लिए प्यार का इजहार करते हुए पर्ची फेंकना उसका शील भंग करने जैसा: बॉम्बे हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें : मिजोरम-असम सीमा पर शांति कायम, लेकिन ऐसे विवादों को सुलझाने में वक्त लगता है: CM हिमंत बिस्वा सरमा

राज्‍य मंत्री सतेज पाटील ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के विकास के लिए आईटी के महत्‍व को समझा था. और उन्‍हीं को सच्‍ची श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश की आईटी क्षेत्र की अग्रणी संस्‍थाओं का सम्‍मान किए जाने का निर्णय हुआ है. गौरतलब है कि पिछले सप्‍ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) का नाम बदल कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्‍यानचंद पर रख दिया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने का  ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अब इस पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कहा जाएगा.  पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है. जय हिंद!’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *