Maharashtra Rain Live: मुंबई में 2 मंजिला इमारत गिरने से तीन की मौत, 10 घायल; मौके पर BMC-फायर ब्रिगेड की टीम
[ad_1]
मुंबई से 240 किमी दूर चिपलून (Chiplun) को राज्य का सबसे प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है. यहां बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद भारतीय तटरक्षक (Indian Coastguard) बल राहत कार्य में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को NDRF की तीन टीमें भी चिपलून पहुंच गई, जबकि, रत्नागिरी जिले में पहले से ही चार टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं. बाढ़ के चलते मुंबई-गोवा राजमार्ग को भी बंद किया गया है. हालांकि चिपलुन के कुछ वीडियोज जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वह गुरुवार के हैं.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर के ऐतिहासिक मंदिर के आसपास भी पानी जमा हो गया है. वहीं, कृष्णा नदी के खतरे के निशान पार करने के बाद रातभर में 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित सांगील पहुंचाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में बाढ़ के हालात को देखते हुए आपातकालीन बैठक की थी. शुक्रवार को भी मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों और विदर्भ में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र में जारी बारिश से जुड़े बड़े अपडेट्स यहां देखें-
महाराष्ट्र: भारी बारिश, आसपास के इलाकों में बाढ़ के कारण कोयना नदी उफान पर है. सतारा जिले के पाटन कस्बे की तस्वीर
Maharashtra: Koyna River overflows due to heavy rainfall, flooding nearby areas. Visuals from Patan town in Satara district. pic.twitter.com/jwXiEiUKb4
— ANI (@ANI) July 23, 2021
महाराष्ट्र: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने कोल्हापुर जिले के चिखली से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra: National Disaster Response Force (NDRF) team shifts people from Chikhali in Kolhapur district to safer locations. Several parts of the state are facing floods due to incessant rainfall.
(Source: NDRF) pic.twitter.com/H0SZH9wWte
— ANI (@ANI) July 23, 2021
महाराष्ट्र: राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की टीम ने नागपुर जिले के हिंगना इलाके में उफनती वेना नदी में फंसे एक व्यक्ति को बचाया.
#WATCH | Maharashtra: State Disaster Response Fund (SDRF) team rescues a man trapped in swollen Vena river in Nagpur district’s Hingna area
(Video Source: District Information Office) pic.twitter.com/47080IxWNL
— ANI (@ANI) July 23, 2021
रायगढ़ जिले से फंसे कर्मियों को एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है. आईएनएस शिकारा, मुंबई से एक सीकिंग 42सी हेलो आज तड़के पोलादपुर/रायगढ़ में बचाव के लिए रवाना हुआ. साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए अतिरिक्त बाढ़ बचाव दलों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध के बाद पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई ने राज्य प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए बाढ़ बचाव दल और हेलीकॉप्टर जुटाए. सात नौसैनिक बचाव दल 22 जुलाई को मुंबई से रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तैनाती के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए.
Based on a request received from Maharashtra Govt, the Western Naval Command, Mumbai mobilised flood rescue teams & helicopters to provide assistance to State Admn. Seven naval rescue teams departed by road for deployment to Ratnagiri & Raigad districts on 22 July from Mumbai. pic.twitter.com/ZLBZcH81G8
— ANI (@ANI) July 23, 2021
मुंबई के गोवंडी इलाके में भवन ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं.
रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले उन्होंने जानकारी दी थी कि स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों को बचा लिया है और कम से कम 30 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. जिले में भूस्खलन की चार घटनाएं होने की खबर है.
कलई गांव में भूस्खलन की खबर है. रायगढ़ जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने NDRF टीम को सूचित कर दिया है. पानी जमा होने के चलते लोकेशन पर पहुंचने में परेशानी आ रही है.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र में हुई मूसलाधार बारिश के बीच कम से कम चार लोगों की मौत होने की खबर है. इनमें से एक रायगढ़ और तीन लोगों की पालघर में मौत हुई. ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों और सतारा और कोल्हापुर के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश हुई.
दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और करजत के साथ CSMT और कसारा के बीच 21 घंटे बाद रेल यातायात शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी मध्य रेलवे ने गुरुवार रात को दी है. वहीं, बुधवार को अंबरनाथ लोनावला सेक्शन पर रेल यातायात रोक दिया गया था.
गुरुवार को रायगढ़ में अभिभावक मंत्री अदिति तटकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. महाड़ में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद मांगी गई थी. सड़कें पानी में डूबी होने के कारण एनडीआरफ टीम को प्रभावित गांवों में पहुंचने में परेशानी हो रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link