महाराष्ट्रः NCP नेताओं से मुलाकात के बाद CM उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे शरद पवार
[ad_1]
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की फोटो
(File Photo)
शरद पवार ने मुंबई में डिप्टी सीएम अजीत पवार, मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ खडसे सहित पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. नेताओं से मुलाकात करने के बाद शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचे.
मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार में सहयोगी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पर हमला बोला है. नाना पटोले ने शरद पवार को राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ बताया. नाना पटोले के इस बयान के महज एक दिन बाद शरद पवार ने मुंबई में डिप्टी सीएम अजीत पवार, मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ खडसे सहित पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. नेताओं से मुलाकात करने के बाद शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचे.
दरअसल, पटोले ने कहा कि यह बैठक राज्य सरकार और उसके कोआर्डिनेशन के लिए थी. यह पार्टी स्तर की बैठक नहीं थी. वह (पवार) वास्तव में इस एमवीए सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link