उत्तराखंड

महाराष्ट्र को मिलेगी सौगात, कल 4 लेन मार्गों की आधारशिला रखेंगे PM नरेंद्र मोदी

[ad_1]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 नवंबर को संत ज्ञानेश्वर महाराज (Dnyaneshawar Maharaj) पालकी मार्ग के पांच खंड़ों को चार लेन करने के लिए सोमवार यानि 8 नवंबर को आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram Maharaj) पालकी मार्ग के तीन खंडों को चार लेन में बनाने के काम की भी आधारशिला रखेंगे.

इन दोनों ही आधारशिला के कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से रविवार को दी गई. बता दें कि संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर की गिनती देश के सबसे महान संतों में की जाती है. इन दोनों ही संतों का जन्मोत्सव का कार्यक्रम महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस अवसर पर महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर पालकी यात्रा का आयोजन भी किया जाता है.

जानकारी के अनुसार आधारशिला का ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी महाराष्ट्र के शहरों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 223 किलोमीटर के रोड प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण करेंग. इस रोड प्रोजेक्ट की कुल लागत 1180 करोड़ है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *