उत्तराखंड

वेलेंटाइन डे के दिन यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग, लाखों टीनएज वोटर्स के सामने बड़ा धर्म संकट!

[ad_1]

नई दिल्लीः चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी ikap राज्यों में सात चरणों में चुनाव (UP Assembly Elections 2022) संपन्न होने हैं लेकिन, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश में एक और विषय है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग होनी है. वर्तमान में राज्य में 18-19 साल की एज ग्रुप के 19 लाख 90 हजार वोटर्स हैं. इसमें 10.62 लाख लड़के और 9.2 लाख लड़कियां हैं. वहीं, पहली बार उत्तर प्रदेश में 14 लाख 66 हजार 470 नए युवा वोटर्स हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

लेकिन, इसी बीच प्रेमियों का खास दिन ‘वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2022)’ भी आ रहा है. ऐसे में कहीं ना कहीं, नए-नवेले कपल्स के लिए यह धर्म संकट साबित होने वाला है. क्योंकि, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को है. इस फेज में 55 सीटों को लेकर वोट डाले जाएंगे. एक ही दिन चुनाव और अपने प्रेमी-प्रेमिका को समय देने में से युवा किसे चुनेंगे, सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. यूपी के विधानसभा चुनावों में इस बार नए युवा वोटर्स का वोट किसी भी राजनीतिक पार्टी की हार-जीत में काफी अहम साबित हो सकता है.

हालांकि, वोटिंग के प्रतिशत बताएंगें कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने अपने लवर या राज्य, किस जिम्मेदारी को प्राथमिकता देंगे. लेकिन, सोशल मीडिया पर नेटिजेंस अभी से इस बात को लेकर बेहद उत्सुक लग रहे हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश के युवा वेलेंटाइन डे मनाएंगे या फिर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश पांचों राज्यों में से सबसे अधिक विधानसभा सीटों वाला राज्य है और यहां कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा. पहला चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी जबकि अंतिम चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होगी.

किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग

यूपी में कुल 403 सीटें
पहले चरण-10 फरवरी को -58 सीटों पर वोटिंग
दूसरे चरण-14 फरवरी को- 55 सीटों पर वोटिंग
तीसरे चरण- 20 फरवरी को -59 सीटों पर वोटिंग
चौथे चरण – 23 फरवरी को- 60 सीटों पर वोटिंग
पांचवें चरण- 27 फरवरी को–60 सीटों पर वोटिंग
छठे चरण में- 3 फरवरी को- 57 सीटों पर वोटिंग
सातवें चरम में – 7 मार्च को – 54 सीटों पर वोटिंग

Tags: CM Yogi Adityanath, Election commission, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *