ममता बनर्जी का दावा-दोनों वैक्सीन लगवाने वाले अधिकतर लोगों को हो रहा कोविड, केंद्र के पास उठाएंगे मुद्दा
[ad_1]
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है. अब तक इस वायरस से लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस (Coronavirus) से बचाव में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है और देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश ने जब 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन (100 crore Vaccinations) के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हैरान करने वाली बात कही है. सीएम बनर्जी ने दावा किया है कि जो लोग कोरोना टीके की दो वैक्सीन ले रहे हैं वो कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लगवा रहे हैं उनकी इम्यूनिटी क्षमता में भी गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने वालों की इम्यूनिटी सिर्फ 6 महीने रहती है और इसके बाद वे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने बताया के लगभग 20 प्रतिशत ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने वैक्सीने की दोनों डोज ली है.
केंद्र के सामने उठाना चाहिए मुद्दा
उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से को इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखने की मांग की और कहा कि वह सरकार से इसका कारण पूछे और कहें कि आपकी कोरोना की दवा जिन लोगों ने ली वह इतनी बड़ी संख्या में वायरस से क्यों संक्रमित हो रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी मांग कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाया जाना चाहिए.
त्योहारी सीजन में करें सुरक्षा नियमों का पालन
इससे पहले ममता बनर्जी ने त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया.
बनर्जी ने एक सभा में कहा, कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें. उन्होंने सभी से आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link