गोवा के कैसीनो में शख्स ने जीते 50 लाख रुपये, कर्नाटक में भांजी हो गई किडनैप, जानें पूरा मामला
[ad_1]
बेंगलुरु. गोवा के कैसिनो (Goa Casino) में कर्नाटक (Karnataka) के एक व्यक्ति ने 50 लाख रुपये जुअे में जीते. लेकिन इसके बाद अपराधियों ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में रहने वाली उनकी सात साल की भांजी को किडनैप (Kidnap) कर लिया. ऐसा व्यक्ति से पैसे ऐंठने के लालच में किया गया. हालांकि पुलिस ने बच्ची को सही सलामत छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश बी (बदल हुआ नाम) की भांजी को 27 अक्टूबर को किडनैप किया गया था. सुरेश गोवा घूमने गया था. वहां उसने कैसिनों में किस्मत आजमाई और 50 लाख रुपये जीत गया. उसके साथ उसका एक दोस्त भीरप्पा भी था. उसने इसके बाद उससे कुछ पैसे ऐंठने की योजना बनाई.
पुलिस ने इस केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम भीरप्पा, प्रफुल्ल, इरन्ना, विश्वनाथ और कृष्णा हैं. ये सभी कैब ड्राइवर का काम करते हैं. पुलिस के अनुसार इन सभी ने बच्ची को तब किडनैप किया था, जब वह 27 अक्टूबर को ट्यूशन क्लास के लिए जा रही थी. उसकी मां उसे खोज रही थी, तभी सुरेश के पास फिरौती के लिए फोन आया था.
यह भी पढ़ें: जान के प्यासे तालिबान से बचने को ISIS ज्वाइन कर रहे हैं पूर्व अफगान जासूस
बच्ची की मां ने रात में 10 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी कॉल करने के लिए कई सिम कार्ड को इस्तेमाल कर रहे थे. ये सभी सिम कार्ड एक स्थानीय डीलर से लिए गए थे.
जब डीलर से पूछताछ की गई तो आरोपियों की पहचान सामने आ गई. पुलिस ने जाल बिछाकर 29 अक्टूबर को चार आरोपियों को पकड़ लिया था. जबकि एक आरोपी एक नवंबर को पकड़ा गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link