उत्तराखंड

Manglore Assembly Seat: मंगलौर सीट पर बसपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, जानें चुनावी समीकरण

[ad_1]

हरिद्वार. उत्तराखंड का मंगलौर विधानसभा सीट (Manglore Assembly Seat) हरिद्वार जिले में आती है. वर्तमान में मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी को  2668 वोटों के अंतर से हराया था.  इस चुनाव में  निजामुद्दीन को 31,352 वोट मिले थे, जबकि बसपा के सरवत करीम अंसारी को 28,684 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी ऋषि पाल बालियान थे, जिन्हें 16,964 वोट मिला था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 38.75 प्रतिशत था. बसपा को वोट शेयर 33.45 प्रतिशत और बीजेपी  का वोट शेयर 20.97 प्रतिशत था.

2012 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को हराया था. इस चुनाव में बसपा उम्मीदवार सरवत करीम अंसारी को 24,706 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 24,008 वोट मिला था. वहीं साल 2012 के विधानसभा चुनाव में मैंगलौर विधानसभा सीट पर बसपा का वोट शेयर 34.3 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 33.7 प्रतिशत था.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं. कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है. उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं, जिनके वोट को लेकर भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं.

आपके शहर से (हरिद्वार)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Uttarakhand Assembly Elections 2022

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *