Mann ki Baat Live: मन की बात में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, करगिल के शहीदों को किया नमन
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मन की बात के 79वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में आई बाढ़, कोरोनावायरस और टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर चर्चा कर सकते हैं. हर बार की तरह ही इस कार्यक्रम मो सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार अपने कार्यक्रम में देश के युवाओं को आगे बढ़ने के प्रेरित करने का मंत्र देते हैं. इस बार टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कर सकते हैं. पिछले बार के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे खिलाड़ियों पर जाने-अनजाने में किसी भी तरह का दबाव न डालें.
[ad_2]
Source link