राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं
[ad_1]
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और उनसे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया. नायडू ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान का त्योहार है और यह ईश्वर के प्रति समर्पण का उदाहरण है. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में, त्योहार परिवारों और समुदायों के एकसाथ आने और जश्न मनाने का अवसर है. हालांकि कोविड-19 महामारी जारी रहने के कारण, हमें इस साल समारोह साधारण तरीके से मनाकर ही संतुष्ट रहना होगा.’
उपराष्ट्रपति ने कहा- कोविड नियमों का करें पालन
उपराष्ट्रपति ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतते हुए और कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘यह ईद-उल-अजहा हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशी लाये.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम ने लिखा- ‘ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए.’ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आज मैंने ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने आवास पर नमाज अदा की और देश के लोगों और पूरी दुनिया की मानवता के अच्छे स्वास्थ्य और सलामती की दुआ की.’
नकवी ने कहा कि सरकार का भरपूर सुविधा-संसाधन एवं समाज की सावधानी-संयम ही कोरोना के कहर से देश को मुक्ति दिला सकता है. सरकार-समाज के संकल्प का नतीजा है कि आज भारत मजबूती से कोरोना आपदा से बाहर निकल रहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बकरीद की शुभकामनाएं दी. राहुल ने लिखा- ‘आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक हो!’ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर बधाई दी. ईद-उल-अजहा को बकरीद भी कहा जाता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link