उत्तराखंड

गढ़चिरौली एनकाउंटर : मारे गए 26 नक्सलियों में से कई के सिर पर था लाखों का इनाम

[ad_1]

नागपुर/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए 26 नक्सलियों (Naxalite) में से कई के सिर पर बड़ा इनाम घोषित था. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. मारे गए नक्सलियों में माओवादी नेता मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल था, जिसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम था.

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह गढ़चिरौली के कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में पुलिस के सी-60 कमांडो दल ने तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में तेलतुंबडे समेत 26 नक्सली मारे गए थे. तेलतुंबडे माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर पर 50 लाख रुपये के इनाम घोषित था.

इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र पुलिस ने गढ़चिरौली के घने जंगलों से खूंखार नक्सली को किया गिरफ्तार… पढ़िए पूरी कहानी

इसके अलावा माओवादियों की कंपनी संख्या 4 के कमांडर लोकेश उर्फ मांगू पोडयम पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था. कासनासुर दलम की डिविजनल कमेटी के सदस्य महेश उर्फ शिवाजी रावजी गोटा पर 16 लाख रुपये का इनाम था. कोरची दलम के कमांडर किशन उर्फ जैमन और कासनासुर दलम के कमांडर सन्नू उर्फ कोवाची पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था.

इसे भी पढ़ें :- गढ़चिरौली: पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, भीमा कोरेगांव के आरोपी के मारे जाने की खबर, 4 जवान भी जख्मी

तेलतुंबडे के अंगरक्षक भगत सिंह उर्फ प्रदीप उर्फ तिलक जेड पर छह लाख रुपये जबकि प्रकाश उर्फ साधू बोगा, नक्सली प्रभाकर के अंगरक्षक लच्छू, नवलूराम उर्फ दिलीप तुलावी, बंदु उर्फ दलसु गोटा, कोसा उर्फ मुसाखि और प्रमोद उर्फ दलपत कचलामी पर चार-चार लाख रुपये का इनाम था. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा टीपागढ़ दलम में नए भर्ती हुए चेतन पडा पर दो लाख रुपये का इनाम था मारी गई महिला नक्सलियों में से विमला उर्फ मनसो बोगा मिलिंद तेलतुंबडे की अंगरक्षक थी और उस पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *