उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते कई टीककरण केंद्र बंद, लोग परेशान

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी दिखाई दे रही है. वैक्सीन की कमी का आलम यह है कि टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Center) को बंद करना पड़ा है. प्रदेश की सड़कों पर मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccine) का प्रचार करते पोस्टर जनता को मुंह चिढ़ा रहे हैं. क्योंकि कमोवेश सभी वैक्सीनेशन सेंटर के एक जैसे हाल हैं. कुमाऊं (Kumaon) के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के टीकाकरण केंद्रों का हाल ऐसा कि यहां छुट्टी के नाम पर वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. जबकि हकीकत यह है कि यहां वैक्सीन नहीं है और लोग परेशान हो रहे हैं.

सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य में तकरीबन 39 लाख लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. जबकि सेकंड डोज मात्र 10 लाख लोगों को ही लग पाई है. ऐसे में वैक्सीन की कमी से वो लोग भी मजबूर हैं जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. क्योंकि उनको भी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी.

दरअसल जिलों को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं मिल पाई है जिसके चलते लोगों को कोविशील्ड का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा विशेषकर सेकंड डोज लगाने के लिए लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *