मिशन कर्मयोगी: पहली बार 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA पहुंचे गैर IAS अधिकारी, जानें क्या है सरकार का प्लान
[ad_1]
नई दिल्ली. इस साल अक्टूबर में जब नॉन आईएएस अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में पहुंचेंगे तो वह IAS अधिकारियों के साथ एक हफ्ते की मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (MCTP) का हिस्सा बनेंगे. बता दें यह प्रोग्राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मिशन कर्मयोगी (Mission Karmayogi) का हिस्सा है. अब तक अब तक सर्विस के तीन अलग-अलग स्टेज्स में MCTP सत्र के लिए केवल IAS अधिकारी ही LBSNAA जाते थे. इसके लिए आईपीएस अधिकारी सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद गए लेकिन अब ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत पहला सामान्य MCTP कार्यक्रम LBSNAA में 25-31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए सरकार ने अधिकारियों के नामांकन मांगे हैं.
यह कोर्स पहली बार अखिल भारतीय सेवाओं (IAS,IPS,IFoS) के सेवारत अधिकारियों और सिविल सेवा के 2000 और 2001 बैच के अन्य केंद्रीय सेवा के ग्रेड ‘ए’ अधिकारियों को एक साथ लाएगा. इसमें भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा और केंद्रीय सचिवालय सेवा सहित 45 केंद्रीय ग्रेड ‘ए’ सेवाओं के अधिकारी शामिल होंगे.
DOPT ने MCTP कोर्स के बारे में क्या कहा?
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने नए कॉमन MCTP कोर्स के बारे में एक पत्र में कहा, ‘ इससे अलग-अलग विभागों के विभिन्न सिविल सेवकों और विभागों के बीच समन्वय में मदद मिलेगी.’ दो साल पहले LBSNAA में शुरू किया गया यह फाउंडेशन कोर्स शुरुआत में कुछ अखिल भारतीय सेवाओं तक ही सीमित था लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाया गया और केंद्र की ग्रेड ‘ए’ सेवाओं सहित अन्य सेवाओं के लिए एक सामान्य फाउंडेशन कोर्स में बदल दिया गया. ट्रेनिंग कोर्स का समापन गुजरात स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के परिसर में आयोजित होता है और इसमें प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेते हैं.
वहीं सरकारी अधिकारियों का कहना है कि MCTP और फाउंडेशन कोर्स की मदद से सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं चलाना पड़ता है. इसके जरिए अधिकारियों के ट्रेनिंग को लेकर अभिजात्य सोच को भी हटाने की कोशिश है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link