उत्तराखंड

भारत-पाक बॉर्डर पर कट्टे में भरी मिली 14.5 किलो से ज्यादा हेरोइन, झाड़ियों में छिपाई हुई थी

[ad_1]

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (India-Pakistan International Border) पर बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी (Heroin Smuggling) की वारदातें लगातार वारदात सामने आ रही हैं. सीमा पार पाक से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप भारत भिजवाई जा रही है. एसओजी ने रविवार को बॉर्डर के पास से फिर बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है. एसओजी से यहां से 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है. यह हेरोइन कट्टे में भरकर झाड़ियों में छिपाई हुई थी. एसओजी अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों में है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को यह हेरोइन उस समय मिली जब वह एक तस्कर को मौका तस्दीक के लिए ले जा रही है.

एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह ने बताया कि जब तस्कर को मौका तस्दीक के लिये ले जा रहे थे उसी समय एसओजी के अधिकारियों निगाह झाड़ियों में छिपाकर रखे गये कट्टे पर निगाह पड़ी. एसओजी के अधिकारियों ने जब उस कट्टे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये. उस कट्टे के अंदर अलग-अलग पैकेट में पैक करके हेरोइन रखी गई थी. इस पर अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया. बरामद की गई हेरोइन का कुल वजन 14 किलो 740 ग्राम था. यह हेरोइन माता की तलाई ग्राम पांचला की सरहद में छिपाई हुई थी.

पहले भी बॉर्डर से पकड़ी जा चुकी है हेरोइन
एसओजी की इस कार्रवाई के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉर्डर पार से कितनी मात्रा में हेरोइन भारत के अंदर पहुंच रही है. क्या पाकिस्तान में बैठे तस्करों की सबसे मुख्य जगह अब बाड़मेर की सीमा हो गई है कि वे आसानी से नशे की खेप बॉर्डर पार से भारत में भेज रहे हैं. इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार हेरोइन पकड़ी जा चुकी है.

बीएसएफ से भी करवाई गई तस्दीक
इस हीरोइन को बरामद करने के बाद एसओजी की टीम पुलिस के पास पहुंची है. इसका गडरा रोड थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा. वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन कौन से तस्कर के लिए भेजी गई थी. पुलिस भी इस मामले में एसओजी के साथ में जांच में जुट गई है. बीएसएफ के अधिकारियों को भी मौके पर बुला कर इसकी तस्दीक करवाई गई है.

ये अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एसओजी की टीम उस तस्कर तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा. इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम, SOG अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों संयुक्त रूप से मौजूद रहे.

आपके शहर से (जयपुर)

Tags: Barmer news, BSF, India pakistan, Rajasthan latest news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *