केरल में फिर मिले 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस, पॉजिटिविटी 16% के करीब
[ad_1]
तिरूवनंतपुरम. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये] जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है . प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है .
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गयी है.
सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,71,985 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश के कुछ प्रभावित जिलों में मालप्पुरम में 3603, एर्णाकुलम में 2539, कोझीकोड में 2335, त्रिशूर में 2231, पालक्काड में 1841, कोल्लम में 1637, कोट्टायम में 1245, अलप्पुझा में 1230, कन्नूर में 1091 एवं तिरुवनंतपुरम में 1040 नए मामले आए हैं.
कोविड के बीच पर्यटन क्षेत्र को उबारने में जुटी सरकार
इधर केरल में कोविड-19 महामारी से बेहद प्रभावित पर्यटन क्षेत्र को उबारने और पर्यटकों को संक्रमण के जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक ‘सुरक्षात्मक घेरा (बायो-बबल) व्यवस्था की शुरुआत की है. केरल पर्यटन विभाग ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सुरक्षात्मक घेरा एक सुरक्षित वातावरण मुहैया कराता है.
इसके तहत स्थानों को छिड़काव के जरिए संक्रमण मुक्त किया जाएगा और पर्यटकों के संपर्क मे सिर्फ टीके की खुराक ले चुके लोग ही आएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link