MP के मंत्री विश्वास सारंग तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री से मिले, तीसरी लहर पर कही ये बड़ी बात
[ad_1]
वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीनेट कर चुके हैं. सबसे बड़े हॉटस्पॉट रहे इंदौर और भोपाल में 75% से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दिसंबर तक सभी लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. वैक्सीन की कमी नहीं है, लोगों में उत्साह ज्यादा है, एक सेशन में जितने लोगों को वैक्सीन लगनी है. उससे अधिक लोग पहुंच रहे हैं. जून के महीने में 11 करोड़ वैक्सीन दी गई थी, जो अब 13 करोड़ दी गई है, ऐसे में वैक्सीन कि कहीं कोई कमी नहीं है.
तीसरी लहर को लेकर बोले- टेस्टिंग बढ़ाई
तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सारंग ने कहा कि, कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश काफी कंफर्टेबल पोजीशन में है. कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, कम जरूर हुआ है. कोरोना के पीक के समय जितनी टेस्टिंग की जा रही थी उतनी ही टेस्टिंग अभी भी लगातार जारी है. हमारी सरकार की कोशिश है कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर ना आए और यदि आती है तो उसकी संस्थागत प्लानिंग की गई है. हर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर की अपनी एक प्लानिंग होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link