मुंबई : बेटे की चाहत में करवाया आठ बार गर्भपात, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
[ad_1]
मुंबई . महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के पॉश दादर इलाके की एक 40 वर्षीय महिला ने पुलिस (Mumbai police) में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने उसे बेटा पैदा करने की इच्छा से आठ बार भ्रूण गिराने के लिए मजबूर किया. महिला ने शिकायत में कहा है कि उसको 1500 से अधिक हार्मोनल और स्टेरॉयड इंजेक्शन दिए गए. भारत में प्रतिबंधित परीक्षण और उपचार बिना सहमति के विदेश में करवाया. उसके पति ने बेटा चाहिए की मांग कहते हुए उसके साथ मारपीट की. पुलिस (Mumbai police) मामले की जांच कर रही है.
महिला ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शादी के कुछ समय बाद ही पीड़िता के पति ने यह कहते हुए कि उसे परिवार और संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक बेटा चाहिए, कथित रूप से उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उसने कथित तौर पर विदेश में आठ बार गर्भपात कराया. महिला के पिता जोकि एक सेवानिवृत जज हैं, उन्होंने 2007 में अपनी बेटी का विवाह एक उच्च शिक्षित और प्रतिष्ठित परिवार में किया था. पीड़िता के पति और सास दोनों ही पेशे से वकील हैं और ननद एक डॉक्टर है.
ये भी पढ़ें : जब मौलिक अधिकारों और संविधान को कुचला जाए तो चुप रहना पाप है: सोनिया गांधी
ये भी पढ़ें : भारत को विदेश नीति की समीक्षा करने की जरूरत : पवार ने अफगान संकट पर कहा
वर्ष 2009 में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. दो साल के बाद 2011 में जब वह दुबारा गर्भवती हुई, उसका पति उसे डॉक्टर के पास ले गया और यह कहते हुए कि हमें बच्चा नहीं चाहिए, उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया. पीड़िता के साथ अत्याचार बढ़ता गया. इसके बाद उन्होंने मुंबई में बच्चा पैदा करने का इलाज भी शुरू किया.
बताया गया है कि आरोपी पति अपनी पत्नी को भ्रूण प्रत्यारोपित करने से पहले आनुवांशिक रोग के निदान के लिए बैंकॉक भी लेकर गया. गर्भाधान से पहले भ्रूण के लिंग की जांच करके उसका इलाज और सर्जरी की जा रही थी. इसके लिए वादी को 1500 से अधिक हार्मोनल और स्टेरॉयड इंजेक्शन दिए गए हैं. इसके लिए भारत में प्रतिबंधित परीक्षण और उपचार बिना सहमति के विदेश में करवाया गया और पत्नी को आठ बार गर्भपात करने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link