उत्तराखंड

Namkaran Niyam: बच्चों का नामकरण करने से पहले जान लें ये खास बातें

[ad_1]

Namkaran ke Niyam: आज के वक्त में हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे यूनिक हो इसके लिए वे इंटरनेट और डिक्शनरी का सहारा भी लेते है, और कोई भी अच्छा सा नाम देखकर बच्चे का नाम रख देते है, अक्सर यह भी देखा जाता है की बच्चा जब गर्भ में होता है तब से ही माता पिता बच्चे का नाम सोच लेते है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र और हिन्दू धर्म में नामकरण को 16 संस्कारों में से एक माना जाता है और हिन्दू धर्म ग्रंथो में इसके लिए कुछ नियम भी बनाये गए है. बच्चे का नाम सदैव उसके साथ उसकी पहचान बन कर रहता है. नाम का प्रभाव बच्चे के जीवन, आचरण और भाग्य पर भी पड़ता है. इसलिए नामकरण सदैव ज्योतिष नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए. तो चलिए जानते है नामकरण से पहले कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए.

1. बच्चे की राशि को ध्यान में रखकर रखें नाम
बच्चे के जन्म के बाद जब ज्योतिष या पंडित जब बच्चे की कुंडली बनता है तब वो आपको बच्चे के नाम के लिए कुछ अक्षर भी बता देते हैं, माता पिता को कोशिश करनी चाहिए की बच्चे का नाम इन्ही अक्षरों पर रखा जाये, ज्योतिषों द्वारा ये अक्षर गृह, नक्षत्र और राशि के हिसाब से बताये जाते है.

इसे भी पढ़ें : Ananga Trayodashi 2021: कब है अनंग त्रयोदशी व्रत? इन दिन कामदेव की भी होती है पूजा

2. नामकरण के दिन का विशेष महत्तव
हिन्दू पुराणों और ज्योतिष शास्त्र में नामकरण संस्कार के लिए दिन का विशेष महत्तव होता है और इसके लिए जन्म के ग्याहरवें, बाहरवें व सोलहवें दिन को निर्धारित किया गया है. यदि आप इन दिनों में नामकरण नहीं कर पाते है तो पंडित से मिलकर कोई अन्य शुभ तिथि भी निकलवा सकते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा और अमावस्या पर नामकरण नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : December 2021 Fast And Festivals: कब से लग रहा है खरमास? देखें तीसरे सप्ताह के व्रत एवं त्योहार

3. शुभ नक्षत्रों का रखें ख्याल
ज्योतिष में नक्षत्रों का विशेष स्थान है और नामकरण यदि शुभ नक्षत्रों में किया जाये तो अतिशुभ माना जाता है, ज्योतिष शास्त्रों में अनुराधा, पुनर्वसु, माघ, उत्तरा, उत्तराषाढा, उत्तरभाद्र, शतभिषा, स्वाती, धनिष्ठा, श्रवण, रोहिणी, अश्विनी, मृगशिर, रेवती, हस्त और पुष्य नक्षत्र को नामकरण के लिए शुभ माना गया है.

4. अर्थपूर्ण नाम रखें
आजकल माता पिता टीवी सीरियल और इंटरनेट की मदद से नाम ढूंढ़कर रख देते है, लेकिन यह नाम रखने का गलत तरीका है. ज्योतिष के अनुसार बच्चे का नाम अर्थपूर्ण होना चाहिए क्योंकि नाम का प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व पर पड़ता है. जो सदैव बना रहता है इसलिए हमेशा ख्याल रखें बच्चे का नाम ऐसा रखें जो अर्थपूर्ण हो.

Tags: Baby, Lifestyle, धर्म



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *