उत्तराखंड

उत्तराखंड BJP बैठक में पर्यवेक्षक होंगे नरेंद्र तोमर, पुरंदेश्वरी, दुष्यंत गौतम भी पहुंचेंगे देहरादून

[ad_1]

देहरादून/नई दिल्ली. उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार दोपहर 3 बजे से होने जा रही है. भाजपा के मीडिया प्रभारी के हवाले से पहले कहा गया था कि इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि तोमर के साथ ही बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी भी की उपस्थिति भी पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक के तौर पर रहेगी. यह बैठक भाजपा के उत्तराखंड अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में होने जा रही है, जिसे लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां अचानक बढ़ने लगी हैं.

ताज़ा खबर यह है कि प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी देहरादून पहुंच रहे हैं. दिल्ली से 9:50 की फ्लाइट में नरेंद्र सिंह तोमर, दुष्यंत गौतम व डी पुरंदेश्वरी जा रहे हैं. देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आज दोपहर 3 बजे से होने वाली बैठक के लिए राज्य में भाजपा के सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इससे पहले भाजपा की तरफ से यह भी कहा गया था कि इस बार विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें : कौन होगा उत्तराखंड का नया CM? तय करने के लिए BJP की बैठक आज

Uttarakhand news, Uttarakhand new cm, new chief minister, bjp chief minister, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड नया सीएम, नया मुख्यमंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचलें बढ़ीं.

इससे पहले नाटकीय घटनाक्रम के तहत तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बुधवार देर रात मुलाकात के 48 घंटों के भीतर शुक्रवार रात इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि पौड़ी गढ़वाल से सांसद रावत को 10 मार्च को राज्य का सीएम बनाया गया था और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से हटाया गया था. चूंकि तीरथ विधायक नहीं थे इसलिए नियमानुसार पद पर बने रहने के लिए 9 सितंबर से पहले उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने की बाध्यता थी. अपने चार महीने के कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘संवैधानिक संकट’ के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *