पंजाब: कांग्रेस संकट का आज निकलेगा हल, नवजोत सिद्धू बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
[ad_1]
नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस में पिछले एक पखवाड़े से चल रही खींचतान आज खत्म होने के आसार है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तनातनी को खत्म करने के लिए पार्टी हाईकमान ने फॉर्मूला निकाल लिया है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी सूत्र ने बताया कि पंजाब पर आज फैसला हो जाएगा.
10 जनपथ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जल्द ही पंजाब कांग्रेस की खटपट खत्म होने वाली है. इस बारे में आज फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाया जाएगा, जबकि उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की जाएगी. इनमें कुलजीत नागर और गिल्जिया दो नाम लगभग तय हैं, बाकी दो नामों पर फैसला होना बाकी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था.
इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link