उत्तराखंड

NCB अपने वर्क पैटर्न में कर सकती है बड़ा बदलाव, अब सिर्फ बड़े ऑपरेशन को देगी अंजाम, जानें क्या है कारण

[ad_1]

नई दिल्ली: आर्यन खान ड्रग्स कनेक्शन मामले से विवादों में घिरी सेंट्रल एजेंसी NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब अपनी इमेज बनाने की कवायद में जुट गई है. न्यूज़18 इंडिया को NCB से मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान की गिरफ्तारी कर NCB की साख पर जिस तरह से बट्टा लगा है उसके बाद अब NCB छोटे छोटे ड्रग्स के सीजर करना जल्द बन्द करने जा रही है. जिसके लिए NCB अपने विभाग को लेकर जल्द नई पॉलिसी बना सकती है जिसमे कम मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के मामले से जुड़ी जानकारी सहयोगी जांच एजेंसी जैसे लोकल पुलिस एन्टी नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच STF CIU को सौप देगी, ताकि उस राज्य की लोकल पुलिस उस इनपुट पर अपनी कानूनी कार्रवाई करें.

NCB ने अपनी इमेज बनाने के लिए अब केवल बड़े सिंडिकेट अंडरवर्ल्ड नार्को टेरर और अति संवेदनशील ड्रग्स से जुड़े मामलों पर पडताल तफ्तीश फिर से करने पर फोकस करना शुरू कर दिया है. और हाल में गुजरात मे दो बड़े बड़े करोड़ो रुपए के सीजर नेबी के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर, वही पैन इंडिया ड्रग्स बिटकॉइन 22 लोगों की देश भर से गिरफ्तारी जैसे मामले शामिल है.

बता दे की NCB के पास देशभर के महज 1100 NCB अधिकारी सिपाही है जिनके बलबूते पर NCB काम कर रही है पर ग्रह मंत्रालय के आदेशानुसार जल्द ये क्षमता 3000 के आसपास हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- UP Election: प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर पलटवार, बोलीं- मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी

NCB अपनी इमेज सुधारने के लिए युद्धस्तर पर बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है न्यूज18 को मिली जानकारी के लिए फिलहाल NCB 3 बड़े ऑपरेशन पर काम कर रही है जिसकी जांच पूरी होते ही इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के कई बड़े खुलासे होने वाले है.

सूत्र बताते है की आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB की तत्कालीन जांच टीम की मुश्किलें अभी कम नही हुई है. और उस टीम के तीन बड़े तत्कालीन जांच अधिकारी पूर्व जॉइंट डायरेक्टर NCB समीर बानखेड़े, पूर्व जांच आर्यन अधिकारी खान केस NCB VV सिंह, और आशीष प्रसाद से विजिलेंस टीम ने फिर दिल्ली हेडक्वार्टर मे पूछताछ की है.

फिलहाल NCB केवल अपनी विजिलेंस जांच में किरण गोसावी से पूछताछ नही कर पाई है , आज की समीर वानखेड़े से हो रही पूछताछ काफी मायने रखती है उसके बाद बानखेड़े की आगे राह क्या रहेगी ये विजिलेंस जांच पर निर्भर करेगा. विजिलेंस जांच जैसे ही DG NCB को सौंपी जाएगी उस पर आख़री निर्यण DG ही लेंगे हालांकि NCB विजिलेंस टीम ने अभी अपने पत्ते नही खोले है की जांच रिपोर्ट की दशा और दिशा क्या होने वाली है

Tags: Aryan Khan, Drugs case, Mumbai drugs case, NCB

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *