उत्तराखंड

Omicron Coronavirus Live Updates: 15-18 साल के बच्‍चों का टीकाकरण आज से होगा शुरू

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ अब हर दिन तेजी से ऊपर जा रहा है. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी 23 राज्‍यों में फैल चुका है. इसके मामले 1600 के आंकड़े के पास पहुंच गए हैं. वही इस बीच सोमवार से देश में 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण (Vaccination For Children) शुरू हो रहा है. कोविन ऐप (CoWin APP) पर रविवार तक 15 से 18 आयु वर्ग समूह में छह लाख से अधिक पंजीकरण हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की. कोरोना वायरस को देखते हुए अधिकांश राज्‍यों में प्रतिबंध भी बढ़ा दिए गए हैं.

यहां पढ़ें Coronavirus Omicron Live Updates

Tags: Corona vaccination, Coronavirus, COVID 19, Omicron

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *