उत्तराखंड

89 देशों में फैला ओमिक्रॉन, दिल्‍ली में 3 बच्‍चों की मौत, जानें देश-दुनिया की टॉप 10 खबरें

[ad_1]

नई दिल्‍ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant), इसके डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में तेजी से फैल रहा है और पहले से ही वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों या कोविड​​​​-19 बीमारी से उबर चुके लोगों में संक्रमण पैदा कर रहा है. वहीं दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल (Kalavati Saran Hospital) में तीन बच्चों के दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सख्त रुख अख्तियार किया है. यहां पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. डेल्‍टा की तुलना में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, वैक्‍सीन ले चुके लोग भी सुरक्षित नहीं: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है और सामुदायिक प्रसारण वाले क्षेत्रों में मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिनों में दोगुनी हो रही है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन उच्च स्तर की जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में तेजी से फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है- ‘ओमिक्रॉन से बचाव का सबसे कारगर उपाय अभी वैक्सीन नहीं, बल्कि मास्क हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन, और स्वस्थ माहौल फिलहाल अधिक कारगर हैं. इन सब का लगातार पालन किया जाना चाहिए.’ (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2. Mohalla Clinic में बच्‍चों की मौत का मामला: द‍िल्‍ली सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन डॉक्‍टरों की सेवाएं समाप्त
दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल (Kalavati Saran Hospital) में तीन बच्चों के दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी है और जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल को जांचकर तत्काल रिपोर्ट देने के लिए पत्र भी लिखा है. साथ ही, दिल्ली सरकार ने सीडीएमओ डॉ. गीता के नेतृत्व में जांच कमेटी का भी गठन किया है. कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3. जम्मू के लिए 6, कश्मीर को सिर्फ 1! J&K में परिसीमन आयोग के प्रस्ताव पर छिड़ा विवाद
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में परिसीमन आयोग द्वारा सीटों के निर्धारण प्रस्ताव पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पाटियों नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) और पीडीपी (PDP) ने इस प्रस्ताव पर ऐतराज जताया है. दरअसल परिसीमन आयोग द्वारा अपने ‘पेपर-1’ में जम्मू क्षेत्र में छह अतिरिक्त सीट और कश्मीर घाटी में एक सीट का प्रस्ताव रखे जाने की जानकारी मिली है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. पूर्वोत्तर से AFSPA हटाए केंद्र सरकार, नगालैंड विधानसभा में प्रस्ताव पास; गोलीबारी में हुई थी 14 नागरिकों की हत्या
कोहिमा. नागालैंड विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें भारत सरकार से पूर्वोत्तर, विशेष रूप से नगालैंड से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा या AFSPA) को निरस्त करने की मांग की गई, जबकि भारत-नगा राजनीतिक संवाद के वार्ताकारों से तनाग्रस्त राज्य में शांति की बहाली के लिए बातचीत को उनके तार्किक निष्कर्ष पर लाने का आग्रह किया गया. सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा) सेना को ‘अशांत क्षेत्रों’ में गिरफ्तारी और नजरबंदी की शक्तियां देता है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. PM मोदी आज प्रयागराज का करेंगे दौरा, 16 लाख महिलाओं को ट्रांसफर करेंगे 1000 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज प्रयागराज (Prayagraj) का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे जिसके एसएचजी (SHGs) की लगभग 16 लाख से अधिक महिलाय सदस्यों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. UP chunav: शिवपाल बोले- सपा के साथ उतरेंगे मैदान में, जल्द ही होगा सीटों का भी ऐलान
इटावा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात के बाद गठबंधन के साथ चुनाव में जाने का ऐलान हो चुका है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ऐलान किया है कि सपा पीएसपी का गठबंधन हो चुका है. दोनों दल मिल कर चुनाव लड़ेंगे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. हैदराबाद: शादी के बाद बोले गे कपल- खुशी पाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं
हैदराबाद. तेलंगाना में एक गे-कपल की शादी (Gay Marriage) काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस शादी को राज्य में पहला गे विवाह भी कहा जा रहा है. बीते शुक्रवार को सुप्रिय चक्रवर्ती (Supriyo Chakraborty) और अभय डांग (Abhay Dang) ने एक-दूसरे के साथ पूरा जश्न मनाकर शादी की है. सुप्रिय का कहना है कि हमारी शादी ने समाज को मजबूत संदेश भेजा है कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि इस शादी को अभी तक रजिस्टर नहीं किया जा सका है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8. कोरोना की वजह से मुंबई में नए साल और क्रिसमस की पार्टी का रंग होगा फीका, शहर में धारा 144 लागू
मुंबई. नए साल के मौके पर मुंबई में हर साल देर रात तक पार्टी चलती है और लोग भी देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते दिखते हैं. पिछले साल कोरोना की वजह से सब कुछ बंद था. कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद इस साल धीरे-धीरे सरकार ने सब कुछ खोला, तो लोगों में उम्मीद जगी कि नए साल और क्रिसमस के मौके पर पुराने जैसे हालातों में पार्टी कर सकते हैं, लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाई हुई है और बीएमसी ने भी ढील देते हुए कोरोना नियम बनाए हैं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9. खुद को मुगल बादशाह की बहू बताकर किया लाल किले पर दावा, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
नयी दिल्ली. मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पौत्र की विधवा होने का दावा करने वाली एक महिला ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (DELHI HIGH COURT) में याचिका दायर की. इस याचिका में महिला ने खुद को लाल किले (Lal Qila) की कानूनी वारिस बताते देते हुए उसे इसका मालिकाना हक सौंपने का अनुरोध किया था. हालांकि, अदालत ने यह याचिका खारिज कर दी. महिला ने अपनी याचिका में कहा कि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवैध तरीके से लाल किले को अपने कब्जे में लिया था और उसे इसका मालिकाना हक सौंपा जाए. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

10. BCCI के आगे झुका क्रिकेट साउथ अफ्रीका! अपने देश के नियम को भी नहीं मानेगा, लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दौर पर टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa) 26 दिसंबर से होना है. सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. कोरोना को देखते हुए सीरीज के दौरान फैंस के स्टेडियम में आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका में सरकार की ओर से टीका लगाने वाले 2 हजार फैंस के आने की इजाजत मिली हुई है. ऐसे बोर्ड ने सरकार के फैसले से अलग रास्ता अपनाया है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Coronavirus, COVID 19, Omicron



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *