उत्तराखंड

केरल: ‘नार्कोटिक्स जिहाद’ के मुद्दे पर आमने-सामने विजयन सरकार और चर्च, दी ये प्रतिक्रियाएं

[ad_1]

तिरुवनंतपुरम. कैथॉलिक बिशप जोसेफ कल्लारंगट (Catholic bishop Joseph Kallarangatt) के ‘लव और नार्कोटिक जिहाद’ वाले बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ड्रग्स की परेशानी किसी एक धर्म की नहीं है. यह पूरे समाज को प्रभावित करती है. बिशप के बयान का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है. संगठनों का कहना है कि यह केरल समाज में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश है. बिशप कल्लारंगट ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें परिवारों को ‘धोखेबाजों’ से सावधान रहने की सलाह दी गई थी, जो लड़कियों और युवतियों को फंसाते हैं.

शनिवार को सीएम विजयन ने कहा कि ‘नार्कोटिक्स का कोई धर्म नहीं होता. इनका रंग असामाजिक होता है.’ उन्होंने कहा, ‘पाला बिशप प्रभावशाली और धार्मिक विद्वान हैं. हम पहली बार नार्कोटिक्स जिहाद जैसी चीज सुन रहे हैं. नशे की परेशानी केवल एक विशेष समुदाय को प्रभावित नहीं करती है, यह पूरे समाज को प्रभावित करती है. हम इसे लेकर चिंतित हैं. हम कानूनी कार्रवाई बढ़ा रहे हैं.’

उन्होंने धार्मिक तौर पर प्रभावशाली पदों पर बैठे लोगों से ‘सावधान’ रहने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘यह साफ नहीं है कि उनका मतलब क्या था, यह समझ नहीं आ रहा है कि किन हालात में उन्होंने ऐसा कहा. जिम्मेदार पदो पर बैठे लोगों को समाज में धार्मिक विभाजन नहीं करने के लिए सावधान रहना चाहिए.’ पाला बिशप की तरफ से 28 अगस्त को एक सर्कुल जारी किया गया था.

पादरियों के लिए लिखे इस पत्र में उन्होंने कहा था कि ये ‘धोखेबाज’ पूर्व पादरी बनकर स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद ये दावा करते हैं कि वे विदेश में रह रहे हैं और वहां पढ़ाई कर रही लड़कियों के कागजात मांगते हैं, ताकि कुछ मुद्दों पर उनकी प्रतिक्रिया ले सकें. जब आवाज को लेकर संदेह हुआ, तो कॉल करने वाले ने कथिक रूप से इसका आरोप ‘विदेश में खराब मौसम’ लगाया.

बिशप ने पुजारियों से परिवारों को सावधान करने के लिए कहा है. सूत्र बताते हैं कि ऐसे ही कुछ मामले सामने आने के बाद बिशप ने यह सर्कुलर जारी किया था. चर्च ने भी आधिकारिक रूप से इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. एक संपादकीय में कहा गया कि इस विवाद के पीछे ‘स्वार्थ’ वाले लोग हैं, क्योंकि बिशप ‘ईसाई समुदाय की ओर आ रहे गंभीर मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे.’ और वे ‘किसी अन्य धर्म’ को निशाना नहीं बना रहे थे.

चर्च ने आगे बताया कि बिशप के दावों की जांच करना पुलिस का काम है. चर्च ने कहा ‘पूर्व डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने खुद यह माना है कि केरल आतंकियों की नियुक्ति का केंद्र बनता जा रहा है और यहां स्लीपर सेल्स बड़े पैमाने पर हैं. क्या पूरे केरल ने केरल की चार महिलाओं पर बहस नहीं की, जो अफगान की जेल में बंद हैं? जो लोग सबूत मांग रहे हैं, आपको लव जिहाद के बारे में और कौन सा सबूत चाहिए. ‘

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *