उत्तराखंड

दिल्ली में कोरोना से अक्टूबर में सिर्फ 4 मौत, मार्च 2020 के बाद से एक महीने में सबसे कम

[ad_1]

नई दिल्ली. दिल्ली में अक्टूबर के महीने में कोरोना वायरस से सिर्फ चार मरीजों की मौत हुई, जो मार्च 2020 में महामारी आने के बाद से सबसे कम है. रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब भी 25,091 बनी हुई है. बुलेटिन के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में वायरस की वजह से आखिरी मौत 22 अक्टूबर को हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले एक दिन में दिल्ली में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई. रविवार के आंकड़ों के बाद अक्टूबर में पिछले महीने के मुकाबले स्थिति बेहतर हुई. विशेष रूप से, बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार इस महीने 2, 10, 19 और 22 अक्टूबर को मौतें हुई थीं.

25 करोड़ के लेन-देन पर बोले समीर वानखेड़े- केस की दिशा को भटकाने के लिए तैयार की गई मनगढ़ंत कहानी

अब तक 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं
अक्टूबर में दिल्ली में महामारी से केवल चार मरीजों की मौत हुई, जबकि पिछले महीने पांच लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 14,39,870 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोविड से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 348 मरीज उपचाराधीन हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.04 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है. शहर में 74 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 58,830 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, जिसमें 21,476 को उनकी पहली खुराक और 37,354 को दूसरी खुराक मिली है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *