Opinion: सीमाओं को सुरक्षित बनाने की मोदी सरकार पहल पर राजनीति गैरजरूरी
[ad_1]
पंजाब और बांग्लादेश की बात करें, तो सभी जानते हैं कि वहां अवैध घुसपैठ, हथियारों और जाली करेंसी की तस्करी के मामले बेतहाशा बढ़े हैं. दोनों ही राज्यों, ख़ासकर पंजाब में सीमा पार से से मादक पदार्थों की तस्करी बहुत बढ़ गई है. वहां युवा पीढ़ी नशे की ग़ुलाम बन गई है, यह किसी से छुपा नहीं है. हथियार, करेंसी या नशे की तस्करी का धंधा अरबों रुपये का है, इसलिए यह ताक़तवर लोगों, समूहों की देखरेख में फलता-फूलता है, यह भी सब जानते हैं.
[ad_2]
Source link