मार्च से जून के बीच PAK ने 6 बार किया सीजफायर का उल्लंघनः MHA
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6 बार सीजफायर का उल्लंघन (Pakistan Ceasefire Violation) किया गया है. ये जानकारी मंगलवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लोकसभा में लिखित बयान के तौर पर दी. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के बयान के मुताबिक जून 2021 तक पाकिस्तान की ओर से 664 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है. हालांकि मार्च से जून के बीच 6 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ.
मंत्रालय की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 2020 में 5133, 2019 में 3479 और 2018 में 2140 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी.
‘नए राज्य को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं’
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक और लिखित बयान में कहा कि किसी भी राज्य को विभाजित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. हालांकि नए राज्यों के सृजन के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों से समय-समय पर मांग आती रही है.
बयान के मुताबिक किसी नए राज्य के सृजन की व्यापक जटिलताएं होती है और उनका हमारे देश की संघीय व्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है. सरकार सभी संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद ही नए राज्य के सृजन के मामले में आगे कार्रवाई करती है.
कोरोना के चलते बंद हुआ करतारपुर कॉरिडोर
करतारपुर कॉरिडोर मामले पर सांसद गुरजीत सिंह औजला के एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते तीर्थ यात्रियों का आना-जाना कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मार्च 2020 में बंद किया गया था.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए भारत से होने वाली सभी यात्राओं पर अप्रैल 2021 से प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा कब खोला जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link