पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए बंद किया बॉर्डर, मची भगदड़, 1 की मौत: रिपोर्ट
[ad_1]
काबुल. अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पार करते समय गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भगदड़ तब मची जब पाकिस्तान ने चमन बॉर्डर क्रॉसिंग को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया, जो कि अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा व्यावसायिक सीमा बिंदु है. ये बॉर्डर क्रॉसिंग अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के सीमा बोल्दक को पाकिस्तान के सीमा पर बने कस्बे चमन से जोड़ता है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सैकड़ों लोग पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए टोलो न्यूज के पूर्व प्रेजेंटर ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.
वीडियो के साथ मुस्लिम शिरजाद ने ट्विटर पर पोस्ट किया “एक राष्ट्र के दुख की छवि; स्पिनबोल्दक ओ कंधार के से लगी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद है. भीड़ के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोग अभी सीमा रेखा के पास सो रहे हैं.”
The image of the misery of a nation; Pakistan-Afghanistan border through #Spinboldak o #Kandahar is closed. Due to crowd 4 people killed. Thousands of people including women and children are sleeping near the borderline right now. pic.twitter.com/I4ZCAMDOPJ
— Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) September 2, 2021
पिछले महीने तालिबान के अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद, हजारों अफगान या तो काबुल हवाई अड्डे पर जमा हो गए या पड़ोसी देशों की सीमा पर पहुंच गए और इस्लामी कट्टरपंथियों से प्रतिशोध के डर से युद्धग्रस्त देश से भागने के प्रयास कर रहे हैं. पाकिस्तान में भी अफगान शरणार्थियों की भारी आमद देखी जा रही है, जो स्पिन बोल्दक क्षेत्र में प्रमुख सीमा पार कर रहे हैं.
पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद अहमद ने पहले संकेत दिया था कि चमन क्रॉसिंग को सुरक्षा खतरों के कारण कुछ दिनों के लिए बंद किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि सीमाएं कब तक बंद रहेंगी. सीएनएन ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस्लामाबाद ने बुधवार को स्पिन बोल्दक क्रॉसिंग पर लगभग 5,000 अफगानों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link