उत्तराखंड

पाकिस्तानी समाज का हो चुका है ब्रेन वॉश, बेकरी के कर्मचारी ने केक पर ‘मैरी क्रिसमस’ लिखने से किया मना, सामने आई ये वजह

[ad_1]

कराची. क्या आप भी आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के लिए एक्साइटेड हैं? अगर जवाब हां हैं तो क्रिसमस मनाने के लिए केक तो लाना ही होगा. लेकिन क्रिसमस (Christmas Cake) के केक पर इन दिनों पाकिस्तान चर्चा में है. पाकिस्तान की मशहूर बेकरी (Pakistan Bakery) श्रृंखला के प्रबंधन ने अपने कर्मी पर एक ग्राहक के केक पर ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) लिखने से इनकार करने के लगे आरोप और सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी आलोचना होने के बाद प्रकरण की जांच करने की घोषणा की है. बेकरी श्रृंखला ने इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती. डीलेजिया बेकरी के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह ग्राहक सेलेसिया नसीम खान नामक महिला ग्राहक द्वारा फेसबुक पोस्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है. खान ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कराची के डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी की दुकान से केक लाई थीं लेकिन उसके कर्मचारी ने उसपर ‘ मेरी क्रिसमस’ लिखने से इनकार कर दिया.

कर्मचारी ने संभवत: महिला ग्राहक से कहा कि वह यह लिखने के लिए अधिकृत नहीं है क्योंकि उसे किचन से इसका ‘‘ आदेश’’ मिला है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा देखने को मिला और कई लोगों ने घटना पर स्तब्धता और आक्रोश व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः-देसी जुगाड़ वाली जीप को देखकर आनंद महिंद्रा हुए खुश, बोले- बोलेरो दूंगा…देखें VIDEO

बेकरी के प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘यह स्पष्ट तौर पर एक व्यक्ति का कृत्य है और हम धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं. इस समय हम उसके (आरोपी कर्मी) खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. यह उसने व्यक्तिगत हैसियत से किया और यह कंपनी की नीति नहीं है.’’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में भी एक महिला को बेकरी के कर्मचारी ने ‘मेरी क्रिसमस’लिखा केक देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह ‘‘कंपनी का निर्देश’’ है.

Tags: Christmas, Pakistan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *