पेरेंट्स न हों परेशान, TC के बिना दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगा दाखिला: मनीष सिसोदिया
[ad_1]
शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘बहुत सारे स्कूल बच्चों को टीसी नहीं दे रहे. वे कह रहे हैं कि पिछले एक साल की फीस (Fee) जमा करोगे तब टीसी देंगे. जिसकी वजह से दिल्ली के बड़ी संख्या में अभिभावक चाह कर भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल (Private School) से निकालकर सरकारी स्कूल (Government School) में दाखिला नहीं दिला पा रहे. मुझे ऐसे बहुत सारे अभिभावकों की शिकायत मिली है.’
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है साथ ही कोर्ट में भी अपना पक्ष रख रही है. अभी फिलहाल सरकार ने इन अभिभावकों की सुविधा के लिए तय किया है कि अगर कोई दिल्ली का बच्चा प्राइवेट स्कूल से निकलकर सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहता है तो उसको टीसी की वजह से एडमिशन के लिए मना नहीं किया जाएगा.
अगर उस बच्चे का स्कूल टीसी नहीं दे रहा है तो बच्चा स्कूल के अपने बाकी डाक्यूमेंट्स (Documents) से भी दाखिला ले सकता है. छात्र अपने अन्य दस्तावेज लेकर स्कूल में आए और सरकारी स्कूल से एडमिशन देंगे. सिसोदिया ने कहा कि पुराने स्कूल से टीसी लाने का काम शिक्षा विभाग (Department of Education) करेगा. इसके साथ ही अब यह सरकार की जिम्मेदारी होगी कि स्कूल से टीसी कैसे लेनी है. इसके लिए अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अभी तक आ चुके हैं करीब सबा लाख आवेदन
मनीष सिसोदिया ने कहा किअगर आप सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैा तो सरकार आपके साथ खड़ी है. अभी तक दिल्ली के नर्सरी (Nursery) केजी और क्लास वन के लिए 28000 आवेदन मिल चुके हैं. वहीं छठी से 12वीं क्लास के लिए 91000 एडमिशन आ चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जब टीसी की बाध्यता खत्म होगी तो बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूल में लाना चाहेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link