संसद बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए हो सकती स्थगितः सूत्र
[ad_1]
नई दिल्ली. पेगासस जासूसी मामले पर संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा है, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही में बाधा आती रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि बुधवार को संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि बुधवार को संसद अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो सकती है.
इससे पहले संसद के उच्च सदन में मंगलवार को विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला, जिसके चलते कई बार कार्यवाही स्थगित हुई और आखिर में बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बीते दिन राज्यसभा में हंगामे के बीच अधिकरण सुधार विधेयक पारित किया गया.
13 अगस्त को सत्र के समापन की तय की गई थी तारीख
पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. 19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है. सत्र का 13 अगस्त को समापन होना है.
विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए लोकसभा में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link