उत्तराखंड

Patna: गणतंत्र दिवस समारोह पर कोरोना का साया, इस वर्ष गांधी मैदान में निकलेगी केवल 8 झांकियां

[ad_1]

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus In Bihar) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के राजकीय समारोह पर कोरोना का साया (Covid 19) मंडरा रहा है. मंगलवार को पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने जिलाधिकारी (डीएम), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. पटना के कमिश्नर ने बताया कि इस वर्ष गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में होने वाले गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में केवल आठ विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी, साथ ही परेड में 12 टुकड़ियां शामिल होंगी. उन्होंने गांधी मैदान में होने वाली पार्किंग, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा की तैयारियों को समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया.

इसके अलावा, गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया. जो भी विशिष्ट अतिथि गांधी मैदान पहुचेंगे उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही समारोह स्थल पर फेस मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

आम लोगों के शामिल होने पर लग सकती है पाबंदी
समीक्षा बैठक में विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने पर निर्देश जारी किए गए. हालांकि आम लोगों के इसमें इंट्री पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ पर माना जा रहा है कि जिस तरह कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ा है उसे देखते हुए पिछले साल की तरह आम लोगों के आने पर पाबंदी लगाई जाएगी. आपदा प्रबंधन द्वारा फिलहाल 21 जनवरी तक के लिए गाइडलाइन का एलान किया गया है. 21 जनवरी के बाद जैसे गाइडलाईन का फैसला लिया जाएगा उसी के मुताबिक निर्देश जारी किए जाएंगे.

इस साल झांकियों में क्या होगा खास?
इस वर्ष गणतंत्र दिवस राजकीय समारोह में सिर्फ आठ विभागों को झांकी निकालने की सहमति दी गई है. सभी झांकियों को अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

– मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा ‘नशा मुक्ति’ विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी
– पर्यटन निदेशालय द्वारा ‘पुनौराधाम सीतामढ़ी’ विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी
– कृषि निदेशालय ‘जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें’ पर आधारित झांकी निकालेगी
– राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा ‘हर घर दस्तक’ विषय वस्तु पर झांकी निकाली जाएगी
– उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा ‘बिहार में औद्योगिक विकास’ विषय पर आधारित झांकी निकाली जाएगी
– महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘समाज सुधार अभियान-बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान’ विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी
– बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ‘बंदिशों से आजादी’ विषय वस्तु पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी
– बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट’ योजना पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News in hindi, Republic day, Republic Day Celebration

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *