उत्तराखंड

Paytm Offer: क्रेडिट कार्ड का बिल भरने पर पाएं 1 लाख तक कैशबैक प्वाइंट्स, जानिए पूरा प्रोसेस

[ad_1]

नई दिल्ली. आज मार्केट में क्रेड (CRED), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik), फोनपे (Phonepe), अमेजन (Amazon) जैसे कई थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप हैं जिसके जरिए आप अपना क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit Card Bill) का पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक भी मिलता है. वहीं, इन दिनों पेटीएम पर एक शानदार ऑफर चल रहा है, जिसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर एक लाख तक कैशबैक प्वाइंट्स जीत सकते हैं.

100 पेटीएम कैशबैक प्वाइंट्स की वैल्यू 1 रुपये के बराबर
अर्न किए गए कैशबैक प्वाइंट्स को रीडिम कर पेटीएम गिफ्ट वाउचर या अन्य इक्साइटिंग रिवार्ड्स में बदला जा सकता है. बता दें कि पेटीएम के 100 कैशबैक प्वाइंट्स की वैल्यू 1 रुपये (1 रुपये का पेटीएम गिफ्ट वाउचर) के बराबर होती है. अगर आप 1 लाख कैशबैक प्वाइंट्स को रीडिम करते हैं तो 1000 रुपये का पेटीएम गिफ्ट वाउचर पा सकते हैं. यह गिफ्ट वाउचर आपके पेटीएम बैलेंस में ऐड हो जाता है.

ऑफर की शर्तें-
1. पेटीएम के जरिए आपको कम से कम 5000 रुपये के क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना होगा.
2. इसके जरिए आप 1000 से एक लाख के बीच कोई भी कैशबैक प्वाइंट पा सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि आप 10 रुपये से 1000 रुपये के बीच कोई राशि पा सकते हैं.
3. इस ऑफर का फायदा महीने में 5 बार उठाया जा सकता है. (प्रति कार्ड एक ट्रांजैक्शन तक सीमित)
4. यह ऑफर सेलेक्टेड यूजर्स के लिए मान्य है.
5. यह ऑफर 31 अगस्त तक है.

ये भी पढ़ें- Paytm पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD अकाउंट से कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज और पेमेंट

Paytm ऐप पर ऐसे करें क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट
>> सबसे पहले Paytm ऐप को अपडेट करें.
>> अब Paytm ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें.
>> इसके बाद Monthly Bills पर क्लिक करने पर आपको Credit Card Bill का ऑप्शन दिखेगा.
>> अगर आप पहली बार किसी कार्ड का पेमेंट करना चाह रहे हैं तो Pay Bill For New Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करें. अगर आपने पहले पेमेंट किया होगा तो वह कार्ड आपको दिखेगा.
>> अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूपीआई, पेटीएम बैंक, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करें. खास बात है कि वॉलेट बैलेंस से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *