पेगासस मामला वाटरगेट स्कैंडल जैसा, इमरजेंसी से सुपर इमरजेंसी- ममता बनर्जी
[ad_1]
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पाईवेयर के दुरुपयोग के खिलाफ नागरिक समाज के लोगों, छात्रों और पत्रकारों को उठ खड़ा होना चाहिए. बनर्जी ने कहा कि स्पाईवेयर लगाने वालों के पास प्रशांत किशोर और उनके बीच हुईं चुनाव रणनीति बैठकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी थी. बनर्जी ने कथित जासूसी को ‘‘महा-आपातकाल’’ करार दिया. मुख्यमंत्री ने यहां राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने सभी निष्पक्ष संस्थानों का राजनीतिकरण कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘पेगासस, वाटरगेट स्कैंडल से भी अधिक खतरनाक है, यह महा-आपातकाल है. ’’ उल्लेखनीय है कि वाटरगेट प्रकरण अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की जासूसी कराए जाने से जुड़ा था और इसके चलते निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा था. बनर्जी ने कहा, ‘‘वे (भाजपा नेतृत्व) यहां तक कि अपने मंत्रियों और अधिकारियों पर भी विश्वास नहीं करते. मैंने सुना है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कई लोगों के फोन टैप किए. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रेस क्लब, एडिटर्स गिल्ड, हर किसी को एकजुट होना चाहिए. भाजपा मीडिया को डराने की कोशिश कर रही है. ’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इतना बड़ा मामला सामने आया है तो यह प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री का दायित्व बनता है कि वे संसद में बयान दें.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह करने की जगह वे उन लोगों को दबाने में लगे हैं जो उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं. वे दैनिक भास्कर की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं जिसने भाजपा के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाई. ’’
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कर चोरी के आरोप में दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापेमारी की. बनर्जी ने कहा, ‘‘उनका खेल खतरनाक है. इस तानाशाही का भारत के लोग समर्थन नहीं करेंगे. ’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link