उत्तराखंड

पेगासस जासूसी कांड: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी से जांच कराने की मांग

[ad_1]

नई दिल्ली. पेगासस जासूसी कांड को लेकर सरकार ना केवल विपक्ष के निशाने पर है, बल्कि अब पत्रकारों ने भी मोर्चा खोल दिया है. संपादकों की शीर्ष संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया  ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एडिटर्स गिल्ट ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट से  फोन टैप की एसआईटी जांच कराने की मांग की है.

बता दें कि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए भारत में कई बड़ी हस्तियों के फोन हैक किए गए. इनमें पत्रकारों के नाम भी शामिल थे. संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी कांड मुद्दे की गूंज बरकरार है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट पांच अगस्त को इस विवाद को लेकर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की बेंच इस मुद्दे की सुनवाई करेगी.

पेगासस मामला और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही बाधित

बीते हफ्ते ही वरिष्ठ पत्रकार एनवी राम और शशि कुमार ने पेगासस जासूसी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार किया और इसकी सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तारीख दी. सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी कांड को लेकर अब तक चार याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की गई है.

पेगासस एक इजरायली सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए पूरी दुनिया के कई पत्रकार, नेता और बड़े उद्योगपतियों को निशाना बनाया गया था. भारत में भी करीब चालीस पत्रकार और कई बड़े नेताओं की जासूसी की बात सामने आई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *