दूध-सब्जी बेचने के लिए प्लॉट की बोली लगी 11 करोड़ रुपये, यहां देखिए लिस्ट
[ad_1]
नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है. लेकिन उसके नाम से ही जमीनों की कीमत अब आसमान छूने लगी हैं. खासतौर से यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) और ग्रेटर नोएडा में अब 10 से 15 गुना महंगे रेट पर जमीन बिक रही है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) में देखने को मिला है. अथॉरिटी ने दूध और सब्जी बूथ के प्लॉट की बोली लगाने को कहां था. लेकिन अथॉरिटी को भी नहीं पता होगा कि प्लॉट की कीमत उसकी तय कीमत से 10 गुना कीमत को भी पार कर जाएगी. सिर्फ दूध (Milk)-सब्जी बेचने के लिए कोई प्लॉट (Plot) की बोली 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लगा देगा.
85 लाख थी प्लॉट की कीमत, लेकिन बिका 11.12 करोड़ में
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने हाल ही में कमर्शियल यूज के लिए 11 प्लॉट बेचने के लिए विज्ञापन जारी किया था. प्लॉट के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जानी थी. इसमे से एक प्लॉट स्वर्णनगरी में भी था. यह 500 वर्गमीटर का प्लॉट है. अथॉरिटी ने इस प्लॉट की रिजर्व कीमत 85 लाख रुपये रखी थी.
खरीदारों को इसके ऊपर की बोली लगानी थी. लेकिन अथॉरिटी को भी उम्मीद नहीं रही होगी कि इस प्लॉट की बोली 11.12 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. अथॉरिटी की शर्तों के मुताबिक इस प्लॉट पर क्योस्क बनाकर सिर्फ दूध और सब्जी बेचने की ही इजाजत होगी.
ग्रेटर नोएडा में ही 1-1 करोड़ की बिकीं दूध-सब्जी की दुकानें
ग्रेटर नोएडा में 11 जगहों पर दूध-सब्जी के बूथ और क्योस्क के लिए अथॉरिटी ने प्लॉट बेचे हैं. जीटा-1 में अथॉरिटी ने दो प्लॉट बेचे हैं. दोनों ही प्लॉट 200 वर्गमीटर के हैं. इसमें से एक प्लॉट 62.90 लाख रुपये का तो दूसरा 60 लाख रुपये का बिका है. अथॉरिटी ने इनकी कीमत 31.54 लाख रुपये रखी थी. म्यू में 200 वर्गमीटर प्लॉट की बोली 70.58 लाख रुपये लगी है. अथॉरिटी में इसकी कीमत 31.54 लाख रुपये थी. ओमीक्रॉन-1ए में 200 वर्गमीटर प्लॉट की बोली 1.12 करोड़ रुपये लगी है. अथॉरिटी में इसकी कीमत 31.54 लाख रुपये थी.
ईटा-1 में 200 वर्गमीटर प्लॉट की बोली 1.13 करोड़ रुपये लगी है. जबकि अथॉरिटी ने इसका रिजर्व रेट 31.54 लाख रुपये रखी थी. सेक्टर-36 में 274.40 वर्गमीटर प्लॉट की बोली 1.74 करोड़ रुपये लगी है. जबकि अथॉरिटी ने इसका रिजर्व रेट 50 लाख रुपये रखा था. इसी इलाके में 250 वर्गमीटर प्लॉट की बोली 1.16 करोड़ रुपये लगी है. जबकि रिजर्व रेट 39.42 लाख रुपये था. ज्यू-2 में 200-200 वर्गमीटर के दो प्लॉट थे. इनका रिजर्व रेट 28.12 लाख रुपये था. जबकि इनकी बोली 1.7 करोड़ और 1.3 करोड़ रुपये लगी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link