मंत्रियों के बीच समन्वय बनाने के लिए पीएम मोदी ने अपनाया अनूठा तरीका, आप भी कहेंगे क्या बात है
[ad_1]
नई दिल्ली: देश हितों के कार्यों के साथ साथ पीएम मोदी इस बात का भी बखूबी ध्यान रखते हैं कि उनकी सरकार में मंत्रियों के बीच तालमेल कैसे बेहतर बन सके. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों हुए मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों के बीच ज्यादा से ज्यादा समन्वय बिठाने का अनूठा रास्ता निकाला, पीएम ने मंत्रिपरिषद की बैठक के लिए सभी मंत्रियों को कार पूल कर बैठक में आने का निर्देश दिया.
बैठक के लिए एक कार में तीन मंत्रियों को आने कहा गया. एक कार में एक केंद्रीय मंत्री और दो राज्य मंत्रियों को आने का शेड्यूल बनाया गया. व्यवस्था ऐसी की गई कि एक कार में तीनो मंत्री अलग अलग मंत्रालय के हो. पीएम के इस निर्देश के पीछे मंत्रियों और उनके मंत्रालयों के बीच मे आपसी सामंजस्य और समन्वय बढ़ाने का था. इस आईडिया के पीछे मंशा ये भी थी कि मंत्रियों के बीच अपने मंत्रालय के कामकाज को लेकर दूसरे मंत्रियों से बातचीत हो सके.
21 अक्टूबर को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राऊंड टेबल लगे थे हर टेबल पर तीन तीन मंत्री बैठे थे. पीएम मोदी ने बारी बारी से मंत्रियों से उनको मंत्रालय में क्या काम हो रहा है, नया क्या हो रहा है ये पूछा.
पीएम ने कहा कि जो काम कर रहे है वो जमीन पर दिखना भी चाहिए. पीएम ने सभी से कहा कि 2024 के लिए तैयार हो जाईए, समय कम है और काम बहुत करना है, और जो काम करें उसे ज़मीन तक ले जाया जाए. पीएम ने मंत्रियों से कहा कि लोगों से सीधा संवाद ज्यादा से ज्यादा बढाईए जाए. मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 26 अक्टूबर को को शाम 4 बजे सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगी. इन बैठकों को चिंतन सत्र का नाम दिया गया है
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link