PM मोदी ने कहा- छोटा किसान बने देश की शान, इस लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ेगा
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को छोटे किसानों (Farmers) को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि ‘छोटा किसान बने देश की शान’ इस लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना होगा. गांव, किसान की जमीन को विवाद का नहीं बल्कि विकास का आधार बनाने पर काम हो रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार देश के छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है. बंटवारे के कारण गांवों में जमीन की जोत छोटी हो रही है. देश के 80 प्रतिशत किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है.
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक क्षमता का इस्तेमाल जरूरी है. अब इस मामले में ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता है. मोदी ने कहा, हमारा सपना है कि छोटे किसान देश की शान बनें. आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा, उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा, पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो नहीं हुआ. लेकिन अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने लालकिले से जिन 75 Vande Bharat Express की घोषणा की है, जानिए हर माह कितनी ट्रेनें आएंगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुणा किया गया है. किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं और आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर अनाज के भंडारण के लिये भंडारण सुविधाएं खड़ी करने की योजना चलाई जा रही है. किसानों का सशक्त और मजबूत बनाने के लिए अब तक डेढ़ लाख करोड़ रुपये की राशि छोटे किसानों के खातों में डाली जा चुकी है. इसके अलावा 70 से अधिक मार्गों पर किसान रेल चलाई जा रही हैं. इन रेलों के जरिए कृषि उपज को देश के एक कोने से दूसरे कोने में भेजा जा रहा है. इससे किसानों को सस्ते भाड़े पर उनके उत्पाद मंडियों तक पहुंचाए जा रहे हैं जहां उनकी मांग है.
इसे भी पढ़ें :- Independence Day 2021: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इशारों में दिया चीन-पाकिस्तान को सख्त संदेश
किसानों के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है
प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए उनकी जमीन के आधार पर बैंकों से कर्ज दिलाने की सुविधा वाली स्वामित्व योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, देश में ड्रोन के जरिए काम हो रहा है. दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. इससे बैंकों से आसानी से कर्ज मिल रहा है और गांव की जमीन विवाद का नहीं विकास का आधार बन रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link