गरीब कल्याण अन्न योजना के गुजरात के लाभार्थियों से 3 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे संवाद
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (3 अगस्त) को गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमजीकेएवाई के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
पीएमओ ने कहा, ‘गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में और जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.’ इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मुफ्त अनाज सुनिश्चित कराती है. इसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ के तहत पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) निःशुल्क वितरित किया जाता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link