PM मोदी ने श्रीजेश की तारीफ कर केरल के लोगों का दिल जीत लिया: शशि थरूर
[ad_1]
नई दिल्ली. इस वक्त हर तरफ भारतीय हॉकी टीम की तारीफ हो रही है. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद मेडल पर कब्जा किया. मैच के आखिरी 6 सकेंडे में गोलकीपर श्रीजेश ने गोल बचा कर भारत की जीत पक्की कर दी. भारत की इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूबा है. हर कोई गोलकीपर श्रीजेश की तारीफ कर रहा है. पीएम मोदी ने इस ऐतिहासित जीत के बाद गुरुवार शाम को हॉकी टीम के हर खिलाड़ी के लिए अलग-अलग ट्वीट किया. श्रीजेश की जिस तरह से पीएम मोदी ने तारीफ की उससे कांग्रेस नेता शशि थरूर खासे खुश हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने श्रीजेश की तारीफ कर केरल के लोगों का दिल जीत लिया है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी की तरफ से श्रीजेश की प्रशंसा ने हर केरलवासी का दिल खुश कर दिया है. ये याद दिलाता है कि जो देश के हितों को हमले से बचाता है और उसे कमजोरियों से बचाता है, वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि वह जो आक्रामक होता है और दूसरों के खिलाफ गोल करता है.’
शशि थरूर का ट्वीट
श्रीजेश की तारीफ
पीएम मोदी ने श्रीजेश की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘ पूरे टूर्नामेंट में और अंतिम कुछ सेकंड में भी शानदार प्रदर्शन. कमाल! श्रीजेश! आपके बचाव ने भारत के लिए पदक अर्जित करने में बड़ी भूमिका निभाई. आपको बधाई और शुभकामनाएं.’
वायरल हुआ वीडियो
पीएम मोदी ने गुरुवार शाम को हॉकी टीम के हर खिलाड़ी के लिए अलग-अलग ट्वीट किया. उन्होंने इससे पहले मनप्रीत सिंह और कोच रीड से फोन पर बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उन्होंने मनप्रीत सिंह, गोलकीपकर श्रीजेश, बीरेंद्र लाकड़ा, हरमप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह समेत टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्वीट किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link