उत्तराखंड

PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमित CM नीतीश को किया फोन, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

[ad_1]

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कोरोना संक्रमित (Corona Virus) हुए चौबीस घंटे से ज्यादा हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार को फोन कर बातचीत की और उनसे उनके स्वास्थ्य के विषय में पूछा. पीएम मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. यह दोनों लोग भी जांच रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) में उनके संक्रमित होने का पता चला था जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए थे. मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया था, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. चिकित्सकों का दल सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है.

सीएम नीतीश कुमार ने दो बार कोरोना जांच कारवाई थी. दूसरी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. बताया जाता है कि सीएम नीतीश ने पिछले हफ्ते औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान यात्रा से पटना  वापस लौटने पर भी कोरोना की जांच करवाई थी. लेकिन तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मगर सीएम ने जब एक बार फिर से कोरोना जांच कराई तो वो पॉजिटिव पाए गए.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar Corona Update, Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Corona positive, Narendra modi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *