पीएम नरेंद्र मोदी की इटली के PM से फोन पर बात, अफगानिस्तान के हालात और उसके असर को लेकर हुई चर्चा
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेलीफोन पर इटली के प्रधानमंत्री एच.ई. मारियो ड्रैगी से बात की. दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम और क्षेत्र व दुनिया पर होने वाले इसके प्रभावों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.
दोनों शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वहां फंसे हुए लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में विकास से उत्पन्न मानवीय संकट और दीर्घकालिक सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए जी20 के स्तर सहित अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.
काबुल एयरपोर्ट पर धमाका कर दुनिया को दहलाया, क्या भारत के लिए भी खतरा है IS खुरासान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 के भीतर सार्थक रूप से विचार-विमर्श करने में इटली के गतिशील नेतृत्व की सराहना की. पीएमओ ने बताया कि दोनों नेता द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विशेष रूप से अफगानिस्तान की स्थिति पर संपर्क में रहने पर आपसी सहमति जताई है.
अफगानिस्तान के अतिरिक्त दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन जैसे जी20 एजेंडा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की. इसी संदर्भ में, उन्होंने सीओपी-26 जैसे अन्य आगामी बहुपक्षीय कार्यक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link