उत्तराखंड

Podcast navjot singh sidhu patiala house now became a strategy hotspot nodaa – podcast : नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद फिर से पंजाब कांग्रेस में उथलपुथल

[ad_1]

नई दिल्ली. पंंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस में एकबार फिर उथलपुथल है. कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शामिल हो गए. गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी वैचारिक रूप से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में सीबीआई आरोपियों की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कर रही है.
नमस्कार, आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. आज के पॉडकास्ट में हम आपको इन खबरों के साथ ही बताएंगे कि यह साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी क्या होती है. इन खबरों के अलावा दिल्ली में पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर जनवरी तक क्यों लगा दी गई रोक यह भी बताएंगे आपको. आज के पॉडकास्ट में बिहार पंचायत चुनाव, मध्य प्रदेश में सीएम के ओएसडी का इस्तीफा और कोरोना की नई वैक्सीन से जुड़ी खबरें भी होंगी. फिलहाल आज की पहली खबर.


पंजाब कांग्रेस में लंबे समय तक चले गतिरोध के बाद उम्मीद की जा रही थी कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार शांतिपूर्वक चलेगी. नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे के साथ चली लंबी रस्साकशी के बाद कैप्टन अमरिंदर को हटना पड़ा. लेकिन अब फिर एक नए संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है. राज्य पार्टी अध्यक्ष सिद्धू ने मंगलवार को इस्तीफा देकर चंडीगढ़ से दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी. सिद्धू के बाद उनके समर्थक नेताओं ने भी इस्तीफे दिए. हालांकि सिद्धू का इस्तीफा अभी कांग्रेस आलाकमान ने स्वीकार नहीं किया है. सिद्धू को मनाने की कोशिशें जारी हैं. इन गतिविधियों के बाद देर शाम सिद्धू के पटियाला के यादवींद्र एनक्लेव स्थित घर पर नेताओं और मीडिया का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. वरिष्ठ पार्टी नेताओं कुलजीत नागरा, इंदरजीत बुलारिया, रजिया सुल्ताना, कुलविंदर डैनी, परगट सिंह, सुखपाल खैरा, कुलबीर ज़ीरा, निर्मल सिंह सुतराना जैसे नेताओं ने सिद्धू से बातचीत की है. बैठक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाने वाले विधायक परगट सिंह ने कहा, ‘एक-दो मुद्दे हैं, बात हो गई है. कई बार गलतफहमी हो जाती है, हम उन्हें हल कर लेंगे.’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके साथ ही, गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी ‘वैचारिक रूप से’ कांग्रेस के साथ जुड़े, हालांकि विधायक होने के कारण कुछ तकनीकी मुद्दों के मद्देनजर आने वाले दिनों में वह औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर इन दोनों युवा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ शहीद पार्क जाकर भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने दोनों नेताओं का स्वागत किया. वेणुगोपाल ने कहा, ‘कन्हैया कुमार देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रतीक हैं. उनके शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. जिग्नेश के भी शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.’

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को परब को दूसरी बार सम्मन जारी किया और केन्द्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा. परब के पास महाविकास अघाडी सरकार में संसदीय कार्य विभाग का प्रभार भी है. अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के मंत्री दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके के ईडी कार्यालय में दिन के 11 बजे पहुंचे और शाम करीब 7 बजे उन्हें एजेंसी से बाहर निकलने की अनुमति मिली. ईडी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद परब ने पत्रकारों से कहा कि मैं जांच एजेंसी के प्रति जिम्मेदार हूं, किसी व्यक्ति विशेष के प्रति नहीं. मुझसे जांच एजेंसी जो भी सवाल करेगी मैं उसका जवाब दूंगा.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई ने रिमांड पर लिए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सीबीआई महंत की मौत के मामले में गिरफ्तार आनन्द गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करा रही है. मठ में मौजूद लोगों पर साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी से पूछताछ हो रही है. सीबीआई टीम के साथ पूछताछ के दौरान साइकोलॉजिस्ट भी मौजूद हैं. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर विप्लव चौधरी और मुख्य जांच अधिकारी एडिशनल एसपी के एस नेगी ये पूछताछ कर रहे हैं. साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में व्यक्त‍ि की मौत से पहले के दो हफ्तों के बारे में पता किया जाता है. इसमें ये पता लगाने की कोश‍िश की जाती है कि मौत से दो हफ्ते पहले शख्स किस ढंग से सोच रहा था? कहां वक्त बिताया था? किनसे बात की थी? अगर बात की तो किस तरह की बात की थी? मरने वाले का लोगों के साथ व्यवहार कैसा था? क्या मरने वाले में सुसाइडल टेंडेंसी नजर आ रही थी?

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं.

द‍िल्ली में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. अब दिल्ली में सभी प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर 1 जनवरी, 2022 तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मेंबर सेक्रेटरी ने मंगलवार को देर रात इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है. डीपीसीसी ने आदेश जारी कर कहा कि राजधानी मे पटाखों की बिक्री व पटाखे चलाने पर 1 जनवरी, 2022 तक प्रतिबंध लगाया जा रहा है. सभी जिला मज‍िस्‍ट्रेटों और ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍तों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया जाता है.

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत आज 23 हजार 161 पदों के लिए 9886 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं के डाटा अपलोड कर दिए गए हैं. चुनाव के दौरान किसी भी तरह कानून-व्यवस्था भंग न हो इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ही 3402 उम्मीदवार जीत चुके हैं. दरअसल इन सीटों पर सिंगल नामांकन होने की वजह से उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी व रिटायर्ड आईएएस आनंद शर्मा ने अपना पद छोड़ दिया है. सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया. बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शाम को ही ओएसडी शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं. इस्तीफे का कनेक्शन उपचुनाव से जोड़ा रहा है. चर्चा है कि एमपी में होने वाले उपचुनावों में शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सीएम का ओएसडी रहते वे इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते थे, इसलिए उनसे इस्तीफा दिलवाया गया है. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा सीट के साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैंगाव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार की दोपहर को किया. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही शाम को ओएसडी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. शर्मा कई जिलों के कलेक्टर के साथ ही सागर व उज्जैन संभाग के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच कुछ दिनों में देश को एक और कोरोनारोधी वैक्सीन मिल सकती है. केंद्र सरकार और जायडस कैडिला इस हफ्ते दुनिया की पहली कोविड रोधी डीएनए वैक्सीन जायकोव डी की कीमत तय कर सकते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर वैक्सीन लॉन्च हो सकती है. भारत के औषध महानियंत्रक ने पिछले महीने जायडस कैडिला के स्वदेशी तौर पर विकसित सुई-मुक्त कोरोनारोधी टीका जायकोव-डी को आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी है, जिसे देश में 12-18 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को दिया जाना है. जायकोव-डी एक प्‍लाज्मिड डीएनए टीका है. प्‍लाज्मिड इन्सानों में पाए जाने वाले डीएनए का एक छोटा हिस्‍सा होता है. ये टीका इन्सानी शरीर में कोशिकाओं की मदद से कोरोना वायरस का ‘स्‍पाइक प्रोटीन’ तैयार करता है, जिससे शरीर को कोरोना वायरस के अहम हिस्‍से की पहचान करने में मदद मिलती है. इस प्रकार शरीर में इस वायरस का प्रतिरोधी तंत्र तैयार किया जाता है.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे थे. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं. न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में आज इतना ही. नई खबरों और नए अपडेट के साथ हम फिर मिलेंगे. तबतक के लिए दें विदा. नमस्कार.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *