उत्तराखंड

podcast : PM Narendra Modi’s three-day US visit, Kamala Harris invited to India – podcast : पीएम मोदी की अमेरिका में बैठकें, भारत को क्या मिलेगा फायदा? जानें सबकुछ

[ad_1]

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपका स्वागत है दोस्तो, स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं, इस दौरान उन्होंने वहां कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और कई बैठकें कीं. इधर, भारत में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के लिए अर्जुन टैंक मार्क1ए वर्जन के 118 टैंक की खरीद को अंतिम रूप दे दिया है. साउथ दिल्ली के एक होटल में महिला को साड़ी पहने होने की वजह से एंट्री नहीं दी गई, इस मुद्दे पर राष्ट्रीय महिला आयोग सक्रिय हो गया है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में आपको बताएंगे कि दिव्यांगों और बीमार लोगों के वैक्सिनेशन के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, साथ ही महंत नरेंद्र गिरी की मौत, मध्य प्रदेश में गिरफ्तार सिमी उग्रवादियों की जमानत और बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें भी होंगी. संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को बुलाए भारत बंद के आह्वान की खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन में क्वालकॉम, अडोबी, ब्लैकस्टोन, जनरल एटॉमिक्स और फर्स्ट सोलर के सीईओ से मुलाकात की है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण ने कहा है – भारत के बारे में उनके विजन को सुनना हमेशा आनंदित कर देता है. गुरुवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्‍ट्रेलियाई समकक्ष स्‍कॉट मॉरिसन से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात आपसी संबंधों को मजबूती देने और सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर हुई. भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य समेत कई विषयों पर चर्चा की. दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के साथ-साथ कोविड -19, व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई. इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच शुक्रवार को पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात हुई. व्हाइट हाउस में हुई इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने हैरिस को भारत आने का न्यौता दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे दुनियाभर में कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. उप-राष्ट्रपति ने भी कहा कि भारत और अमेरिका के साथ काम करने का दुनिया पर गहरा असर होगा. पीएम मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वे QUAD मीटिंग, UNGA में हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के लिए अर्जुन टैंक मार्क1ए वर्जन के 118 टैंक की खरीद को अंतिम रूप दे दिया है. सेना के इस मुख्य युद्धक टैंक को हंटर किलर भी कहा जाता है. सरकार ने टैंक बनाने के लिए 7523 करोड़ रुपये का ऑर्डर चेन्नई के हैवी व्हीकल फैक्ट्री, आवडी को दिया है. अर्जुन टैंक का मार्क1ए वर्जन एडवांस्ड कैटेगिरी का है. आर्मी के पास अर्जुन टैंक के दो रेजिमेंट हैं और अब 118 और टैंकों की खरीद के लिए ऑर्डर दिया गया है. टैंक का मार्क 1 ए बिल्कुल नया संस्करण है जिनमें पूर्ववर्ती संसकरणों से 72 ज्यादा खूबियां हैं.

साउथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में महिला द्वारा साड़ी पहने होने के कारण एंट्री न दिए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए. साथ ही महिला आयोग ने रेस्टोरेंट के मार्केटिंग डायरेक्टर को 28 सितंबर के लिए समन भी भेजा है. बता दें कि ये मामला डिफेंस कॉलोनी के अंसल प्लाजा मॉल के रेस्टोरेंट एक्विला का है. महिला पत्रकार अनीता चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिये आरोप लगाया कि उन्हें बीते रविवार यानि 19 सितंबर को अंसल प्लाजा में एक्विला रेस्टोरेंट में सिर्फ़ इसलिए एंट्री नहीं दी गई कि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी. अपनी पोस्ट में महिला पत्रकार ने लिखा है कि इस रेस्टोरेंट की गेट मैनेजर ने उन्हें कहा कि साड़ी स्मार्ट आउटफ़िट में नहीं आती है, इसलिए एंट्री नहीं दी जा सकती.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिव्यांग और बीमार लोगों को बड़ी राहत दी है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब दिव्यांग और बीमार लोगों को टीका लगवाने के लिए वैक्सिनेशन सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. दिव्यांग और बीमार लोगों को घर पर ही वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि जो लोग टीका केंद्र आने में सक्षम नहीं हैं, उनको घर पर ही वैक्सीन देने का प्रावधान किया जाएगा. इसके लिए कहीं पर भी आवेदन की जरूरत नहीं है.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं.

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले नौ महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है. इसी दिन किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. इस बीच देश के बैंक यूनियन ने इस बंद को समर्थन देने की बात कही है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर उसके साथ फिर से बातचीत शुरू करने और तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का अनुरोध किया है. किसान संगठनों ने भारत बंद के फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर के ‘भारत बंद’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. संगठन ने कहा कि भारत बंद शांतिपूर्ण होगा और किसान ये सुनिश्चित करेंगे कि जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े. यह बंद सुबह 6 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान से जुड़ी हर बात की जानकारी साझा की है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर छह मतदानकर्मियों की नियुक्ति की है. पहले चरण के मतदान में लगभग 14000 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. पहले चरण में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो अति संवेदनशील हैं. चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने 362 अवैध शस्त्रों की जब्ती की है, जबकि 1605 कारतूस जब्त किए हैं. पहले चरण के मतदान की संवेदनशीलता को देखते हुए 1276 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. 476 निगरानी टीम का गठन किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि गड़बड़ी करने वालों से सख्ती निबटें.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. मामले में सीजेएम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी. इस बीच, तीसरे आरोपी को संदीप को एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को पेश कर दिया. संदीप की बुधवार को ही गिरफ्तारी की गई थी. कोर्ट ने संदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी तीनों ही नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.

भोपाल जेल में बंद सिमी के 4 सदस्यों को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. एमपी ATS समय पर उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश नहीं कर सकी. एटीएस की लेटलतीफी के कारण उन्हें जमानत मिल गई. दरअसल, 24 दिसंबर 2013 को खंडवा जेल ब्रेक कर भागे सिमी के 7 कैदियों को शरण देने, उनकी सहायता करने के आरोप में सिद्दीकी, इस्माइल माशालकर, उमर दंडोती और इरफान को गिरफ्तार किया गया था. ये चारों भोपाल सेंट्रल जेल में 28 अन्य सिमी कैदियों के साथ बंद हैं. अक्टूबर 2013 में खंडवा जेल के दो प्रहरियों को चाकू मारकर सिमी के 7 कैदी फरार हो गए थे. जांच एजेंसी एमपी एटीएस के समय पर चार्जशीट पेश नहीं करने की वजह से चारों आरोपियों को जमानत मिल गई. ये सभी महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले हैं.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे थे. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं. न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में आज इतना ही. नई खबरों और नए अपडेट के साथ हम फिर मिलेंगे. तबतक के लिए दें विदा. नमस्कार.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *